UPI Payment: जैसा की आप सभी को पता है, कि आज पूरे देश में सभी लोग UPI पेमेंट से एक दूसरे से पैसे का लेन-देन करते है। कभी-कभी ग्राहकों को UPI से एक दूसरे से लेन-देन करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ता है। लेकिन NPCI ने UPI से लेन-देन पर 1 अप्रैल से लगाये जाने वाले चार्ज पर यह स्पष्टीकरण जारी किया है, कि UPI पेमेंट पर किसी भी ग्राहक से कोई चार्ज नही लिया जायेगा।
NPCI का कहना है, कि ग्राहकों के लिए UPI का उपयोग करना पूरी तरह निःशुक्ल, फ़ास्ट और सुरक्षित है। UPI पेमेंट से ग्राहक और दुकानदार तथा सामान्य व्यक्ति के द्वारा प्रतिमाह अरबों रूपये का लेन-देन किया जाता है। सरकार की तरफ से यह बयान मीडिया रिपोर्ट की खबर में आया है, जिसमें बताया गया है कि रू.2000 से ज्यादा के भुगतान पर 1.1 प्रतिशत तक के सरचार्ज की बात कही है।
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है, की UPI से पेमेंट पर पुरानी व्यवस्था में किसी प्रकार का बदलाव नही किया जायेगा। यह भी बताया है की अभी भी रू.2000 तक के पेमेंट पर कोई भी चार्ज नही लगता है। इसके अलावा यदि आप अपने बैंक खाते से किसी अन्य बैंक खाते में भी पेमेंट करते है तो उस पर भी कोई चार्ज नही देना होता है। लेकिन प्री पेड वॉलेट के माध्यम से की गई UPI पेमेंट पर मर्चेन्ट को चार्ज देना पड़ेंगा। जिसका ग्राहकों पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :
शक्कर (चीनी) से होने वाले नुकसान
Uric Acid : यूरिक एसिड क्या होता है, इसके लक्षण और उपाय
आंवला के फायदे और औषधीय गुण | Benefits of Amla in Hindi
How to control sugar : शुगर कैसे कंट्रोल करें
उच्च रक्तचाप के लक्षण (Symptoms of high blood pressure)