Shahjahanpur News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बहुत भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें की यह हादसा शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के बिरसिंग गाँव के पास हुआ था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेक्टर ट्रोली लगभग 36 लोगों से भरी थी। और सभी लोग आजमपुर गाँव में हो रही भागवत कथा के लिए गर्रा नदी में जल भरने आए थे। इस हादसे की मुख्य वजह ट्रेक्टर चालकों की आपस में रेस लगाना था। रेस लगाने से ट्रेक्टर चालक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। ये हादसा इतना भीषण था की इसमें 13 लोगों की मौत हो गई। डीएम उमेश प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा ने मृतकों की पुष्टि की तथा गंभीर रूप से घायलों को ईलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुँचाया। इस भीषण हादसे के प्रति सीएम योगी आदित्य नाथ ने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही इस घटना में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा की घायलों का निशुल्क इलाज भी करवाया जाएगा। इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारीयों को जांच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोंगो तक यह खबर पहुँच सके।
यह भी पढ़ें : किडनी की बीमारी होने के कारण
यह भी पढ़ें : शक्कर (चीनी) से होने वाले नुकसान
यह भी पढ़ें : पानी पीने का सही तरीका
यह भी पढ़ें : Uric Acid : यूरिक एसिड क्या होता है, इसके लक्षण और उपाय
यह भी पढ़ें : आंवला के फायदे और औषधीय गुण | Benefits of Amla in Hindi
यह भी पढ़ें : Health-सेहत की जानकारी
यह भी पढ़ें : How to control sugar : शुगर कैसे कंट्रोल करे
यह भी पढ़ें : उच्च रक्तचाप के लक्षण (Symptoms of high blood pressure)