• February 8, 2025 8:56 pm

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

Indian railways : रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत ,एसी 3 टियर इकोनोमी क्लास का किराया हुआ कम

Indian railways : रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत ,एसी 3 टियर इकोनोमी क्लास का किराया हुआ कम

Indian railways : भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए एसी 3 टियर इकोनोमी क्लास के किराये को कम करके यात्रियों को रेल यात्रा के किराये से बड़ी राहत दी । जैसा की आप सभी को बताना चाहते है, की भारतीय रेलवे ने 23 मार्च से पुराने सिस्टम को लागू करते हुए एसी 3 टियर इकोनोमी क्लास का किराया कम कर दिया है।  इससे अब एसी 3 टियर की तुलना में इकोनोमी क्लास में सफ़र करने के लिए यात्रियों को 60 से ₹70 कम देने होंगे। भारतीय रेलवे ने सितंबर 2021 में रेल यात्रियों को सस्ती एसी यात्रा सर्विस देने के लिए एसी 3 इकोनोमी की शुरुआत की थी।

Indian railways

  लेकिन नवंबर 2022 में एसी 3 टियर इकोनोमी  और एसी 3 टियर के मर्ज होने के कारण दोनों क्लास का किराया सामान हो गया था।  रेलवे ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिन यात्रियों ने पहले से आज की आगे की डेट के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक कराया है। उन सभी यात्रियों को आज की दरों के हिसाब से पैसा रिफंड किया जाएगा। जिन यात्रियों ने काउंटर से अपनी टिकट बुक कराई है, उन्हें अपना बचा हुआ पैसा लेने के लिए अपने टिकट के साथ पुनः काउंटर पर वापस जाना पड़ेगा। जब रेलवे ने इकोनोमी क्लास शुरुआत की तो उसमें कुछ सुविधाएँ जैसे-चादर और कंबल नहीं दिए जाते थे।  लेकिन इस क्लास को एसी 3 क्लास में मर्ज करके दोनों का किराया बराबर कर दिया गया था। लेकिन अब रेलवे ने फिर से पुराने  सिस्टम को लागू तो कर दिया है। लेकिन चादर और कंबल देने की व्यवस्था को वापस नहीं लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एसी 3 कोच में 72 सीटें होती है, लेकिन ऐसी 3 इकोनोमी कोच में 80 सीट होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नॉर्मल 3 एसी कोच की तुलना में इकोनोमी 3 एसी कोच की चौड़ाई थोड़ी कम होती है। ऐसी 3 इकोनोमी कोच को लखनऊ स्थित रेलवे रिसर्च डिज़ाइनर स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा तैयार किया गया था। ऐसी 3 इकोनोमी कोच स्लीपर कोच से काफी एडवांस, आरामदायक तथा सुविधाओं से लैस है।  

Indian railways

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद ने देश के लोगों की ट्रैवलिंग हैबिट पर रिसर्च के आधार पर लोगों की जरुरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखकर यह नए कोच डिजाइन किए हैं। इसकी बनावट स्लीपर कोच की तुलना में काफी अलग है, और फीनेसिंग भी काफी लग्जरी तथा  आकर्षित है  

यह भी पढ़ें :

 किडनी की बीमारी होने के कारण

 शक्कर (चीनी) से होने वाले नुकसान

 पानी पीने का सही तरीका

 Uric Acid : यूरिक एसिड क्या होता है, इसके लक्षण और उपाय

 आंवला के फायदे और औषधीय गुण | Benefits of Amla in Hindi

Health-सेहत की जानकारी

 How to control sugar : शुगर कैसे कंट्रोल करें

 उच्च रक्तचाप के लक्षण (Symptoms of high blood pressure)

 

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *