दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब राज्यों में बारिश का कहर फिलहाल थम गया है। हालांकि, बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से गर्मी से काफी राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 24 मार्च को फिर से बारिश हो सकती है। वहीं, 23 मार्च को मौसम सामान्य रहेगा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक का कहना था 24, 25 मार्च के बीच उत्तर पश्चिमी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवा बारिश की सम्भावना हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार यानी 24 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश की आशंका जताई है।
इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 1 हफ्ते तक आसमान में बादल छा सकते है। इस कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। वहीँ उत्तर प्रदेश की बात करे तो आज गुरुवार को मौसम सामान्य रहेगा।
हालाँकि यहाँ पर भी 24 मार्च यानी शुक्रवार को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा। जिससे तापमान बढ़ने की सम्भावना है। दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में हुई बे मौसम बारिश ने लोगो को गर्मी से राहत तो दे दी। लेकिन किसानों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। बारिश की वजह से सभी किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, इसको देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है।
यह भी पढ़ें :
शक्कर (चीनी) से होने वाले नुकसान
Uric Acid : यूरिक एसिड क्या होता है, इसके लक्षण और उपाय
आंवला के फायदे और औषधीय गुण | Benefits of Amla in Hindi
How to control sugar : शुगर कैसे कंट्रोल करें
उच्च रक्तचाप के लक्षण (Symptoms of high blood pressure)