• June 29, 2025 7:15 am

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

लखनऊ: अब एक छत के नीचे मिलेंगी तमाम सरकारी सुविधाएं, राशन दुकानों को मिल रही नई पहचान

BySK Web Media

Jun 13, 2025
लखनऊ: अब एक छत के नीचे मिलेंगी तमाम सरकारी सुविधाएं, राशन दुकानों को मिल रही नई पहचान

लखनऊ, 13 जून 2025।
उत्तर प्रदेश सरकार अब ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में आम जनता की रोजमर्रा की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी योजना पर काम कर रही है। जल्द ही प्रदेश में राशन की दुकानों को नए “अन्नपूर्णा भवन” में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां पर एक ही छत के नीचे राशन से लेकर आय-जाति प्रमाण पत्र तक की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

“अन्नपूर्णा भवन”: सुविधा और सेवाओं का नया केंद्र

सरकार द्वारा बनाए जा रहे “अन्नपूर्णा भवन” बड़े क्षेत्रफल वाले भवन होंगे, जिनमें लोगों को कई सरकारी सेवाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी।

इन भवनों में निम्नलिखित प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी:

राशन वितरण के साथ 5 किलो के गैस सिलेंडर भी उपलब्ध होंगे

ई-स्टांप सेवा

बिजली और फोन बिल जमा करने की सुविधा

जाति, निवास, जन्म और आय प्रमाण पत्र बनवाने की व्यवस्था

आधार कार्ड, पेंशन और फैमिली आईडी में बदलाव की सुविधा

पीएम वाणी के तहत मुफ्त वाई-फाई सेवा

भवनों में फायर सेफ्टी (अग्निशमन यंत्र) की भी व्यवस्था होगी

गांव-कस्बों में अब सरकारी सेवाएं होंगी और आसान

इन भवनों का निर्माण खासतौर पर गांवों और कस्बों में किया जा रहा है ताकि नागरिकों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलने से समय और संसाधनों की बचत होगी और लोगों का जीवन अधिक सहज हो सकेगा।

सरकार की यह पहल डिजिटल और सुविधाजनक भारत की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है।

रिपोर्ट-रजनीकांत शास्त्री

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *