• February 8, 2025 2:19 pm

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

Youtube से पैसे कैसे कमायें

Youtube से पैसे कैसे कमायें

Youtube से पैसे कैसे कमायें :दोस्तों youtube विश्व का सबसे प्रसिद्ध ऐसा प्लेटफार्म है। जिस पर हर रोज लोग हजारों की संख्या में अपने विडियोस को  अपलोड करते है। लोग जो भी विडियोस अपलोड करते है उन वीडियोस को पूरे विश्व में करोड़ों की संख्या में दर्शक देखते भी है। यह विश्व का ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ पर लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार सभी प्रकार कि  श्रेणियों की वीडियोस प्राप्त होती है, चाहे वह जिस क्षेत्र की हो जैसे: शिक्षा, समाचार , मनोरंजन, विज्ञान इत्यादि।

youtube लोगों को कई प्रकार की जानकारी तथा सूचनाएं उपलब्ध  कराने के साथ-साथ पैसे कमाने का अवसर भी प्रदान करता है। अर्थात youtube पर वीडियोस को अपलोड करके लोग लाखों रुपये कमा रहे है। आप भी youtube से लाखों रुपये कमा सकते है। लेकिन पहले हमें यह जानने की जरुरत है की  youtube से पैसे कैसे कमाये जा सकते है।

तो चलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपको  बताते है कि youtube से पैसे कैसे कमाये जा सकते है।

youtube से पैसे निम्नलिखित तरीके से कमाए जा सकते है-

1-YouTube पर विज्ञापन से ।

2-YouTube पार्टनरशिप से ।

3-YouTube पर प्रोडक्ट प्रमोटिंग से ।

4-YouTube पर Affiliate marketing से ।

1. YouTube पर विज्ञापन से:

YouTube पर विज्ञापन से पैसे कमाने के लिए, सबसे पहले आपको अपने YouTube के खाते को Google AdSense से जुड़ना होगा। जब आप अपने YouTube खाते को Google AdSense से जोड़ते है। तो AdSense आपको आपके वीडियो में दिखाई देने वाले विज्ञापनों से पैसे कमाने की अनुमति देता है। इस प्रकार जब आप अपने videos को अपलोड करते है तो उस पर दिखाई देने वाले विज्ञापन के अनुसार आपको पैसे मिलते है, और यह पैसे सीधे आपके YouTube  के खाते में जाते है। इस प्रकार आप विज्ञापन से पैसे कमाते है।   

Youtube से पैसे कैसे कमायें

2. YouTube पार्टनरशिप से:

YouTube Partner Program से पैसे कमाने के लिए, आपको अपने YouTube चैनल पर अपनी वीडियोस अपलोड करने के लिए YouTube Partner Program में शामिल होने की आवश्यकता होती है। इसके बाद, आपको अपने चैनल पर प्रदर्शन के लिए कुछ वीडियोस अपलोड करने की जरुरत होती है। आपको समय-समय पर अपने चैनल पर नए वीडियोस अपलोड करने की आवश्यकता होगी, ताकि आपके चैनल को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिलें। समय के साथ-साथ, आपको कुछ प्रदर्शक और सब्सक्राइबर मिलेंगे, जो आपको पैसे कमाने में सहायता करेंगे। इस प्रकार आपके जितने ज्यादा दर्शक और सब्सक्राइबर होते है आपके लिए उतनी ज्यादा पैसे कमाने कि संभावनाएं होती है।

Youtube से पैसे कैसे कमायें

3. YouTube पर प्रोडक्ट प्रमोटिंग से :

YouTube पर प्रोडक्ट प्रमोटिंग से पैसे कमाने के लिए, आपको अपने YouTube चैनल पर प्रोडक्ट प्रमोटिंग के लिए सुझाव देने की आवश्यकता होगी। आप प्रोडक्ट प्रमोटिंग के लिए समय के साथ-साथ, अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं, जो आपके प्रोडक्ट के बारे में सुझाव देते हैं। आप अपने वीडियोस में सब्सक्राइबर को कुछ छूट पर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं, और इस प्रकार आपके जितने सब्सक्राइबर आपके प्रोडक्ट referal link पर जाकर प्रोडक्ट को खरीदते है तो उस पर आपको कमीशन मिलता है। तथा इसके अलावा जिस कम्पनी के प्रोडक्ट को आप प्रमोट करते है, वह भी आपको कुछ पैसा देती है। लेकिन यह ध्यान रहे की आपका चैनल जितना पोपुलर और फेमस होगा आपको कंपनियों से उतने ज्यादा offer भी आयेंगे।

Youtube से पैसे कैसे कमायें

4. YouTube पर Affiliate marketing से:

YouTube पर Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए, आपको अपने YouTube चैनल का उपयोग करके किसी कंपनी के affiliate program का हिस्सा बनना जरुरी होता है। अर्थात आपको पहले उस कंपनी के affiliate program को ज्वाइन करना होगा। आपको अपने चैनल पर प्रमोट किए गए प्रोडक्ट्स को बिक्री के माध्यम से पैसे कमाने के लिए कंपनी के affiliate link का उपयोग करना होगा। आपको बिक्री के अनुसार आपको कमीशन प्राप्त होगा। कुछ कंपनियों के अनुसार, संबंधित कमीशन की राशी उनकी affiliate program की शर्तें पर निर्भर करती है। कि वह कंपनियां आपको कितना कमीशन देंगी। यह भी youtube से पैसे कमाने का अच्छा माध्यम है।

Youtube से पैसे कैसे कमायें

Conclusion

दोस्तों, हम अपने इस लेख के माध्यम से  आपको यह बताना चाहते है, कि यदि आप भी youtube के माध्यम से पैसे कमाना चाहते है।  तो आपको  भी यह जानकारी हो कि youtube से हम किस प्रकार पैसे  कमा सकते है। जिससे आप अपनी इच्छानुसार  youtube से कई प्रकार से पैसे कमा सकें। तथा इस जानकारी को और लोगों को भी दे सकें जिससे वे लोग भी youtube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान सकें।

 यदि आपको  मेरा  यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों  के साथ शेयर करें|”  

यह भी पढ़ें :पानी पीने का सही तरीका

यह भी पढ़ें यूरिक एसिड क्या होता है, इसके लक्षण और उपाय

यह भी पढ़ें :शक्कर (चीनी) से होने वाले नुकसान

यह भी पढ़ें :किडनी की बीमारी होने के कारण

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *