कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस :आज हम आप को कुछ ऐसे बिज़नेस IDEAS के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आप कम खर्च और लागत में शुरू कर सकते है। ये सभी बिज़नेस एक प्रकार के लघु उद्योग होते है। जिन्हें आप कम खर्च में शुरू कर सकते है।
दोस्तों , आज के युग और महंगाई को देखते हुए सभी के लिए पैसा जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हर व्यक्ति अपने जीवन में एक निश्चित समय और उम्र के बाद पैसा कमाने लगता है। क्योंकि उसको अपनी जरूरतों और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पैसों की जरुरत होती है। पैसे कमाने के लिए कई लोग सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते है, तो कई लोग अपना बिज़नेस करते है। जो आर्थिक रूप से सक्षम होते है वे लोग तो कोई भी बिज़नेस आसानी से कर सकते है। लेकिन कई लोग बिज़नेस तो करना चाहते है, लेकिन वे आर्थिक रूप से कमजोर होते है। तथा उन्हें यह भी जानकारी नही होती है की कम खर्च या लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस कितने प्रकार के होते है तथा अपनी क्षमता तथा योग्यता के अनुसार उन्हें किस प्रकार के बिज़नेस को करना चाहिए। जिससे वे अपने बिज़नेस को सुचारू रूप से चला सके और अपने बिज़नेस में सफल हो सकें।
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस ऐसे बिज़नेस होते है जिसके लिए हमें ज्यादा सोचने की जरुरत नही होती है, क्योकि इसके लिए ना तो हमें ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है। इसके साथ आप चाहें तो इस प्रकार के बिज़नेस को खुद ही शुरू कर सकते है। इसमें आपको किसी के साथ की जरूरत भी नही होती है। सिर्फ आपके अंदर काम करने का जूनून होना चाहिए।
तो चलिए हम आपको कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में विस्तार से बताते है।
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस के प्रकार :
कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस के प्रकार निम्नलिखित है-
1. जॉब एजेंसी (Job Agency)
आप जॉब एजेंसी का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इस तरह के बिजनेस को करने के लिए आपको किसी प्रकार के विशेष खर्च की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आप युवाओं को नौकरी दिलवाने का काम करते हैं। तथा इसमें कंपनियां खुद आपसे संपर्क करती है, और Candidates hire करने के लिए आपको उनकी salary का कुछ प्रतिशत कमीशन देती है।
2. रियल स्टेट कंसलटेंसी (Real Estate Consultancy)
आप रियल एस्टेट कंसलटेंसी का बिजनेस भी बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको तो पता ही है, कि रियल स्टेट एक अच्छा investment तथा profit देने वाला बिजनेस होता है। इसमें आप यदि किसी व्यक्ति को किसी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने में सहायता करते हैं, तो रियल स्टेट फ़र्म या कंपनी आपको इसके लिए अच्छा कमीशन देती है या फिर आप किसी का रियल स्टेट कंपनी में पैसा invest करवाते हैं। तो रियल एस्टेट फर्म या कंपनी उसके इन्वेस्टमेंट का भी आपको अच्छा कमीशन देती है।
3. ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing)
आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग भी बड़ा आसान बिजनेस हो गया है। इसमें आपको किसी प्रकार के खर्च और स्टॉक की आवश्यकता नहीं होती है। इसमें आप अपना ऑनलाइन स्टोर बना करके अथवा किसी ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी से जुड़कर के उसके प्रोडक्ट को आर्डर आने पर सेल करके अच्छा खासा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
4. ऑनलाइन ब्लॉगिंग (Online Blogging)
आप सभी को पता है कि आज इंटरनेट का युग चल रहा है और कई सारे लोग हमेशा मोबाइल या अपने लैपटॉप से जुड़े रहते हैं। उनको नई-नई जानकारियों की आवश्यकता होती है। लोग इस प्रकार की जानकारियां internet पर search करते हैं। यह सब एक ब्लॉक के माध्यम से ही उन्हें प्राप्त होता है। ब्लॉग का मतलब ही होता है कि अपने articals को ऑनलाइन अपनी वेबसाइट या किसी अन्य की वेबसाइट पर लिख कर publish करना है। इसमें आप अपने ब्लॉग्स को घर बैठे लिख सकते हैं। इसके लिए या तो आप अपनी वेबसाइट बनवा सकते हैं। यदि उतना भी खर्च करने के लिए आपके पास पैसा नहीं है तो आप Google ब्लॉग या फिर Blogger जैसी वेबसाइट पर अपने articals को फ्री में लिख कर अच्छी कमाई कर सकते है।
5. इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी (Event Management Agency)
दोस्तों, आजकल इस व्यस्त जीवन में आप सभी को पता है कि किसी के पास इतना समय नहीं है। कि वह अपने घर के किसी भी कार्यक्रम या प्रोग्राम के लिए सभी प्रकार के प्लान को बना सके और सभी arrangement कर सके। चाहे वह प्रोग्राम छोटा हो या बड़ा तो इसके लिए सभी लोग आजकल इवेंट फ़र्म या इवेंट मैनेजमेंट फर्म या एजेंसी की तलाश में रहते हैं। जिसके बदले में एजेंसी या फ़र्म लोगों से अपना चार्ज लेती हैं और इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी उनके सभी कार्यक्रम को बहुत अच्छी और बेहतर तरीके से संपन्न अथवा आयोजित करवाती है।
6. ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Training Institute)
एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने के लिए आपको किसी विशेष खर्च की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए आपको बहुत ही कम खर्च करना होता है। इसमें आप किसी अच्छे ट्रेनर को हायर करके उसे कमीशन पर रख कर के लोगों को ट्रेनिंग दिलवा करके आप उससे भी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
7. मोबाइल फूड वेंडर (Mobile Food Vendor)
आप मोबाइल फूड वेंडर बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि आजकल समय की व्यस्तता होने के कारण सभी लोग रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाने नहीं जा सकते हैं। वे लोग चाहते हैं कि वह अपनी जगह पर ही अपना खाना मंगवा सकें। इसके लिए वे लोग मोबाइल फूड वेंडर्स को अपना खाना ऑर्डर करते हैं। वे अपनी मनचाही जगह पर ही अपने मनपसंद रेस्टोरेंट से खाना आर्डर कर सकते है। यह बिजनेस आजकल बहुत ज्यादा चल रहा है। इस बिजनेस को आप स्वयं शुरू कर सकते हैं या फिर किसी रेस्टोरेंट या फूड डिलीवरी कंपनी के साथ संपर्क कर सकते हैं।
8. वेडिंग प्लानर (Wedding Planner)
आजकल वेडिंग प्लानर भी एक फैशन हो चुका है, क्योंकि सभी के पास समय नहीं रहता है कि वह अपने शादी के कार्यक्रम की व्यवस्थाएं कर सकें। इसके लिए लोग आउटसोर्सिंग वेडिंग प्लानर्स को हायर करते हैं। जिसके बदले में लोग वेडिंग प्लानर्स को पैसा देते हैं। वेडिंग प्लानर्स उनके शादी के कार्यक्रम का पूरा इंतजाम करता है और सही ढंग से आयोजित करवाता है।
9. कोचिंग इंस्टिट्यूट (Coaching Institute)
यदि आप पढ़े लिखे हैं और आपके अंदर योग्यता है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट को शुरू सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा खर्च की आवश्यकता नहीं होती है। कम खर्च में ही आप इस बिज़नेस को शुरू करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
10. मैरिज कंसलटेंसी (Marriage Consultancy)
आजकल मैरिज कंसलटेंसी लोगों के बीच काफी पॉपुलर होती जा रही है। क्योंकि शादी के लिए आजकल लोगों को लड़का या लड़की ढूंढने में काफी परेशानियां होती हैं। यदि आप सोशल व्यक्ति हैं या सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं, तो आप अपना पेज ग्रुप बनाकर इसको हैंडल कर सकते हैं। और लड़के तथा लड़की कि शादी करवा कर उनसे कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
11. योगा इंस्ट्रक्टर (Yoga Instructor)
आजकल सभी लोग अपनी सेहत को लेकर परेशान रहते हैं। सभी लोग स्वस्थ रहना चाहते हैं। इसीलिए लोग योगा करते हैं, लेकिन वे लोग अपने योगा को सही तरीके से नहीं कर सकते है। इसके लिए उनको बेस्ट आईडिया देने वाले योगा इंस्ट्रक्टर की आवश्यकता होती है। योगा इंस्ट्रक्टर बनने के लिए आप किसी प्रकार का योगा कोर्स कर सकते हैं। इसको अपने पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए लोगों से फीस लेकर अच्छी कमाई कर सकते है।
12. इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designers)
आजकल लोग घर तो बनवाते हैं लेकिन अपने अनुसार उसकी आंतरिक साज-सज्जा नहीं कर सकते हैं। इसके लिए वे लोग इंटीरियर डिजाइनर को हायर करते हैं। इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए आपको थोड़ा सोशल और समझदार और पढ़ा लिखा होना चाहिए। इसके लिए आप लोगों से बात करते हैं और उसके बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करने वाले कारीगरों से लोगों के घरों में काम करवाते हैं और उसका जो भी पैसा होता है वह लेते हैं। यह भी आमदनी का एक अच्छा साधन होता है। इसमें भी आप को ज्यादा खर्च करने के आवशयकता नही होती है।
13. ऑनलाइन किराना स्टोर (Online Grocery Store)
किराना स्टोर भी आपका कम खर्च में शुरू होने वाला बिजनेस होता है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन करते हैं तो इसमें आपको कुछ खर्च करने की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि आप ऑनलाइन किराना शॉप करते हैं तो इसमें आपको कुछ खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिए जैसे ही आपके पास आर्डर आता है आप किसी दुकान से संपर्क कर लीजिए जहां से आप को सस्ती दर पर सामान मिल सकता है। उसके बाद आप उसे ग्राहक को ऑनलाइन सेल कर सकते है। इससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें भी किसी प्रकार के विशेष खर्च की आवश्यकता नहीं होती है।
14. इंश्योरेंस एजेंसी (Insurance Agency)
आजकल इंश्योरेंस लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा हो गया है। सभी लोगों को इंश्योरेंस की आवश्यकता होती है चाहे वह गाड़ी का हो चाहे हेल्थ या जीवन का हो या फिर उनके दुकान या बिजनेस का हो इसके लिए उन्हें एक इंश्योरेंस एजेंट की आवश्यकता होती है। आप इंश्योरेंस एजेंट बनकर इंश्योरेंस करके उससे कमीशन प्राप्त करके उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
15. ह्यूमन रिसोर्सेज (Human Resources)
सरल शब्दों में कहें तो इसका मतलब होता है लोगों को नौकरी दिलवाना अगर आप किसी को नौकरी दिलवाते हैं तो उसमें आपको कमीशन मिलता है। इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको ऑफर देती है। इसमें कंपनियों को योग्य व्यक्ति कि तलाश करके आपको देना होता है।
16. किराना स्टोर (Grocery Store)
किराना स्टोर का बिजनेस करने में भी बहुत कम खर्च लगता है। इसके लिए आपको ना ही ज्यादा बड़ी जगह और ना ही बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता होती है। आप इसके लिए एक सही स्थान देख करके छोटा सा किराना स्टोर खोल सकते हैं। तथा उसमें अपनी क्षमता के अनुसार सामान को रख करके अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं।
17. आइसक्रीम पार्लर (Ice Cream Parlor)
आइसक्रीम पार्लर भी कम खर्च में शुरू होने वाला बहुत ही अच्छा बिजनेस होता है। क्योंकि आइसक्रीम लोगों को बहुत पसंद होती है, खासकर बच्चों को वैसे तो आइसक्रीम गर्मी में लोग ज्यादा खाते हैं। लेकिन लोग इसको अन्य सभी मौसम में भी खाना बहुत पसंद करते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा फ्रीज या फ्रीजर रखना होता है। उसके बाद आप अपनी आवश्यकतानुसार खर्च करके विभिन्न प्रकार कि आइसक्रीम रख सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा कॉन्पिटिशन भी नहीं मिलता है। क्योंकि आइसक्रीम पार्लर सभी जगह नहीं होते हैं। आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
18. फोटोकॉपी शॉप (Photocopy Shop)
फोटोकॉपी भी कम लागत में शुरू होने वाला और अच्छा मुनाफा देने वाला बिजनेस होता है। इसके लिए आपको एक फोटो कॉपी मशीन की आवश्यकता होती है तथा इसको आप एक छोटे से स्थान पर बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इस व्यवसाय को आपको ऐसी जगह शुरू करना चाहिए जहां पर स्कूल या कॉलेज हो तथा या फिर कोई सरकारी विभाग जैसे-कचेहरी , तहसील,हॉस्पिटल इत्यादि हो तो वहां पर आपका बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता है। इससे आपको बहुत अच्छा मुनाफा होता है और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। यदि आपके पास कम पैसे हैं तो आप एक सेकंड हैंड फोटोकॉपी मशीन या फिर एक अच्छा बड़ा प्रिंटर भी ले सकते हैं। उसके बाद आप इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
19. फाइनेंशियल प्लैनिंग सर्विसेज (Financial Planning Services)
आजकल लोगों के पास बहुत पैसा तो है, लेकिन उसको किस प्रकार से खर्च करना चाहिए तथा किस प्रकार से निवेश करें जिससे कि उनके पैसे बढ़ जाए। लेकिन इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं रहती है। ना ही कोई बिना सोचे समझे अपने पैसे को कहीं निवेश करना चाहता है। यदि आपको फाइनेंस से संबंधित थोड़ी भी जानकारी है, तो आप फाइनेंसियल प्लानिंग कंसलटेंट बन करके और किसी के व्यापार को शुरू करवाकर या फिर पैसा निवेश करवाकर उससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
20. ब्यूटी पार्लर और स्पा (Beauty Parlor & Spa)
ब्यूटी पार्लर में जाना या फिर ब्यूटी पार्लर का शौक महिलाओं में और लड़कियों में अक्सर रहता है। इसलिए आपने देखा होगा जगह-जगह ब्यूटी पार्लर और स्पा खुलने लगे हैं। लेकिन यदि आपको ब्यूटी पार्लर से संबंधित या ब्यूटी से संबंधित उसकी जानकारी होती है तो आप कम पैसा निवेश करके एक ब्यूटी पार्लर या फिर स्पा खोल सकते हैं। और आजकल तो यह फैशन महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी होने लगा है । महिला और पुरुष दोनों के लिए ब्यूटी पार्लर और स्पा खुलने लगे हैं। जिसमें लोग हजारों की कमाई कर सकते हैं। यदि आपके पास अधिक पैसा नहीं है, तो आप कम पैसा लगाकर पर भी इस व्यवसाय को शुरू कर कर सकते हैं।
21. कार ट्रेनिंग सेंटर या स्कूल (Car Training Center Or School)
आजकल हर कोई व्यक्ति कार चलाना चाहता है। चाहे वह महिला हो या पुरुष हो लेकिन वे कार को चलाना सीखने के लिए ट्रेनिंग स्कूल में जाते हैं। जहां पर वह कार चलाना सीखते हैं। इसमें जो व्यक्ति कार चलाने में माहिर होता है। वह कार ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर या स्कूल आसानी से शुरू कर सकता है। इसके लिए आपके पास एक कार होनी चाहिए चाहे वह नई हो या सेकंड हैंड हो। यदि आपके पास नई कार नहीं है तो आप कोई भी सेकंड हैंड कार लेकर के भी लोगों को ट्रेनिंग दे सकते हैं। और इससे हजारों रुपए कमा सकते हैं।
22. सेकंड हैंड कार डीलरशिप (Second Hand Car Dealership)
आजकल सभी लोग कार खरीदना चाहते हैं। कोई नई तो कोई पुरानी लेकिन सभी लोग अपने बजट के अनुसार अपनी कार को खरीदना चाहते हैं। इसलिए ज्यादा लोग यह चाहते हैं कि ज्यादा पैसा खर्च करने की अपेक्षा कम खर्च करके कोई अच्छी कंडीशन की सेकंड हैंड कार खरीदें। इसीलिए लोगों को सेकंड हैंड कार की डिमांड भी बहुत होती है। इस व्यवसाय को आप शुरू करके आप कार को खरीद या बिकवा करके उससे भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
23. होम पेंटर (Home Painter)
पहले की तुलना में आज सभी लोग अपने घर को मेंटेन और सुंदर रखना चाहते हैं। इसलिए वे प्रतिवर्ष अपने घर के दीवारों पर या घरों में पेंट करवाते हैं। होम पेंटर बनकर या सर्विस दे करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस आपके अंदर उसकी योग्यता होनी चाहिए।
24. ऑनलाइन बुक स्टोर (Online Book Store)
आजकल ऑफलाइन बुक स्टोर की तुलना में लोग ऑनलाइन पसंद करते हैं। क्योंकि इसके लिए ना ही उन्हें कहीं जाना होता है। इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन किताबें भी सस्ती मिलती है। इसके लिए आप अपना वेबसाइट या मोबाइल एप बनवा करके आप कहीं से सस्ती किताबों को ले करके उसे मार्केट रेट से कम रेट पर उसे लोगों को बेच सकते हैं। यह भी कम खर्च में कमाने का बहुत ही अच्छा व्यवसाय होता है। इसके लिए आपको ना ही जगह और ना ही किसी विशेष कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ती है।
25. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन ऐसा बिजनेस होता है, जिसको आप बिना ₹1 निवेश किए भी कर सकते हैं। आपको तो पता ही है आजकल बहुत सारे ऑनलाइन स्टोर खुल गए हैं। लेकिन सभी लोग उन ऑनलाइन स्टोर तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसीलिए यह सभी ऑनलाइन स्टोर एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा देते हैं। इस एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत आप अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक उनके प्रोडक्ट को पहुंचाते हैं। और वह इसके बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन देते हैं।
26. अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय (Agarbatti And Candle Making Business)
अगर आपके अंदर कुछ नया करने की प्रतिभा है और आप भी अपने व्यवसाय को करना चाहते हैं। तो आप कम खर्च में थोड़ा बहुत सामान खरीद करके आप अपने घर से ही अगरबत्ती तथा मोमबत्ती का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और इसे बाजार में दुकानों पर बेच कर अच्छी कमाई कर सकते है।
27. पापड़ और अचार का व्यवसाय (Papad And Pickle Business)
आपको पता है कि हमारे देश में पापड़ और अचार का प्रचलन वर्षों से चला आ रहा है। और इसको लोग अपने घरों में भी बनाते हैं। लेकिन इस व्यस्तता में आजकल लोग अपने घरों में पापड़ और आचार बनाना बंद कर दिए हैं। यदि आप चाहें तो आप अपने घर में पापड़ और अचार बनाकर उसका व्यवसाय कर सकते है। तथा उसको बाजार में बेचकर उससे अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
28. पेपर बैग बनाने का व्यवसाय (Paper Bag Making Business)
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण को नुकसान देता है। जिससे हमें कई प्रकार की बीमारियां भी होती है। इसलिए सरकार भी धीरे-धीरे पॉलिथीन पर बैन कर रही है। हम कुछ पैसे को निवेश करके मशीनें और कच्चा माल खरीद करके अपने घर से ही पेपर और बैग बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। क्योंकि आने वाले समय में इनकी बहुत ज्यादा मांग होगी। इस व्यवसाय को अपने घर से ही करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसमें ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।
29. टेलरिंग शॉप (Tailoring Shop)
यदि आपके अंदर कपड़े सिलने की कला है तो आप कुछ सिलाई मशीनों को खरीद करके अपने घर से ही या फिर किसी मार्केट में बैठकर कपड़े सिलने का कार्य कर सकते हैं। इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आजकल लोगों में कपड़े सिलाने का फैशन फिर पुनः चालू हो रहा है। लोग सिले सिलाए कपड़े पहनना चाहते हैं तथा इसमें बहुत ज्यादा निवेश ना करके आप थोड़े पैसों में ही अपने व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं, और उससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
30. टिफिन सर्विस (Tiffin Service)
टिफिन सर्विस आजकल लोगों के बीच में फैशन हो चुका है क्योंकि जो व्यक्ति बाहर से आते हैं या फिर प्रतिदिन ऑफिस जाते हैं। या स्कूल और कॉलेज के बच्चे यह सभी लोग अपने समय को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। इसीलिए यह लोग खाना स्वयं ना बना करके टिफिन सर्विस चालू करवाते हैं । यह व्यवसाय आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं। टिफिन की जरूरत जिन लोगों को होती हैं आप उनके पास पहुंचा करके इससे अच्छा खासी कमाई कर सकते हैं।
31. मछली पालन का व्यवसाय (Fishing Business)
यदि आपके आसपास कहीं समुद्र या तालाब होता है तो आप इस व्यवसाय को कम खर्च में बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको वह तालाब लीज पर लेना होगा तथा उसमें आप कुछ पैसे खर्च करके सरकारी अनुदान लेकर के मछली पालन कर सकते हैं। और इसको बेच करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
32. मग और टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस (Mug And T-Shirt Printing Business)
आजकल लोग अपनी टीशर्ट या फिर अपने मग या मोबाइल कवर पर अपनी इच्छा अनुसार प्रिंट करवाना चाहते हैं। इसके लिए यह बिजनेस सबसे अच्छा होता है। इससे आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है। शुरुआत में ₹15000 से ₹20000 खर्च करने के बाद आप इस बिजनेस को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
33. ट्रैवलिंग एजेंट (Traveling Agent)
आजकल सभी लोग कहीं ना कहीं घूमने जाना चाहते हैं। आजकल लोगों के अंदर घूमने का शौक है इसलिए वे साल भर में एक या दो बार कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान करते हैं। इसके लिए उन्हें सही सजेशन या सही प्लानिंग ट्रिप नहीं पता होता है। लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी है तो आप एक ट्रैवलिंग एजेंट बनकर लोगों को ट्रैवलिंग की प्लानिंग के बारे में बता करके उनसे या फिर किसी ट्रैवलिंग एजेंट ट्रैवलिंग कंपनी से संपर्क करके आप अच्छा खासा कमीशन लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
34. ऑनलाइन या ऑफलाइन डाटा इंट्री का व्यवसाय (Online Or Offline Data Entry Business)
यदि आपके घर पर लैपटॉप या कंप्यूटर है तो आप इस व्यवसाय को बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप किसी ऑनलाइन डाटा एंट्री कंपनी की मदद ले सकते हैं। या फिर आप अपने आसपास होने वाले ऑफिस से कुछ डाटा एंट्री से संबंधित कार्यों को लेकर के घर बैठे ही काम करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
35. यूट्यूबर बनकर (Being A Youtuber)
यदि आपके अंदर कुछ प्रतिभा है। तो आप अपने वीडियो को बना करके अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके आप अपने चैनल के सब्सक्राइबर को बढ़ा करके इससे लाखों कमा सकते हैं। यह एकदम नि:शुल्क होता है। इसमें आपको किसी प्रकार के खर्च को करने की आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ आप अपने वीडियोस को बनाने के लिए थोड़ा सेटअप पर खर्च कर सकते हैं।
36. कुकिंग या डांसिंग क्लासेस (Cooking Or Dancing Classes)
यही आपके अंदर कुकिंग और डांसिंग से संबंधित प्रतिभा है, तो आप बच्चों को ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस दे करके इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसमें बहुत ज्यादा खर्च या निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। यह व्यवसाय भी कम खर्च में आसानी से शुरू हो जाता है।
37. फ्रेंचाइजी लेना (Taking A Franchise)
आजकल मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को बनाकर बेचने के लिए कुछ नियम और शर्तो के आधार पर अपनी फ्रेंचाइजी देती है। उस फ्रेंचाइजी पर आप अपने अनुसार अपने निर्धारित प्रोडक्ट को ले करके उसको अच्छे के दाम पर बेच करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
38- फोटोग्राफी और विडियोग्राफी (Photography & Videography)
फोटोग्राफी और विडियोग्राफी का बिज़नेस भी कम लागत में शुरू होने वाला बहुत ही अच्छा बिज़नेस होता है। क्योंकि ज्यादातर लोग शादी/विवाह तथा घर के छोटे और बड़े कार्यक्रम पर फोटोग्राफी और विडियोग्राफी जरुर करवाते है। इसमें आपको केवल फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के लिए अच्छे कैमरे कि आवश्यकता होती है। और आप फोटोग्राफी और विडियोग्राफी बुकिंग के आर्डर को लेकर अच्छी कमाई कर सकते है।
39- कबाड़ का बिज़नेस (Junk Business)
कबाड़ का बिज़नेस भी बिना किसी लागत और निवेश के शुरू होने वाला बिज़नेस होता है। इसमें आप छोटे और फेरी लगाने वाले कबाड़ को खरीदने वालों से कबाड़ को खरीद कर उसको एक गोदाम बना कर इक्कट्ठा कर लें और फिर उसको अपने से बड़े व्यापारी या फिर कबाड़ खरीदने वाली कम्पनी को बेच करके अच्छा लाभ कमा सकते है। इसके लिए आप के पास कुछ पैसे और कबाड़ इक्कट्ठा करने के लिए जगह होनी चाहिए।
40-ऑनलाइन साइबर कैफ़े/जन सेवा केंद्र (Online Cyber Cafe/Jan Seva Kendra)
ऑनलाइन साइबर कैफ़े/जन सेवा केंद्र भी कम खर्च में शुरू होने वाला बिज़नेस होता है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर या लेपटोप और प्रिंटर तथा इन्टरनेट व कंप्यूटर चलाने का ज्ञान जरुरी होता है। यदि आपके पास यह सब है या आप इन सभी उपकरण कि व्यवस्था करने में सक्षम है। तो आप इस बिज़नेस को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते है, और अच्छी कमाई कर सकते है।
41-टी-स्टाल (T-Stall)
चाय भारत में सबसे ज्यादा पीने वाली चीज होती है। इसको सभी वर्ग के लोग सभी मौसम में बहुत पीते है। इस बिज़नेस को करने के लिए ना ही आपको बहुत ही हुनर/ योग्यता और ना ही ज्यादा निवेश की जरुरत होती है। यदि आपके पास 2-3 हजार रुपये भी है, तो आप कोई ठेला किराये पर लेकर इस बिज़नेस को आसानी से शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों अपने इस लेख के अंतर्गत हमने आपको कम लागत में शुरू होने वाले बिज़नेस के बारे में बताया है। यदि आप भी बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो आप अपनी योग्यता और खर्च के अनुसार इसमें से कोई भी बिज़नेस चुन कर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।
“ यदि आपको मेरा यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें|”
यह भी पढ़ें :पानी पीने का सही तरीका
यह भी पढ़ें : यूरिक एसिड क्या होता है, इसके लक्षण और उपाय
यह भी पढ़ें :शक्कर (चीनी) से होने वाले नुकसान
यह भी पढ़ें :किडनी की बीमारी होने के कारण