• February 8, 2025 11:58 am

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

Fashion क्या है?

Fashion क्या है?

Fashion क्या है? ,Fashion शब्द अंग्रेजी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है वेशभूषा या आचरण की शैलीअर्थात हम सरल शब्दों में कह सकते है, कि दैनिक जीवन के अनुसार किसी विशेष अवसर पर वर्तमान में प्रचलित किसी वेशभूषा को धारण करना अथवा किसी आचरण और Style के अनुसार अपने आप को दूसरों से अलग दिखाना आजकल Fashion शब्द  बच्चों,बुजुर्गो,महिलाओं और युवाओं के बीच बहुत ही प्रचलित हैअब Fashion का असर शहर के लोगों के साथ-साथ गावं के लोगों पर भी काफी पड़ने लगा है। ज्यादातर लोगों के बीच में Fashion हमें शादी/विवाह, किसी कार्यक्रम, समारोह,त्यौहार या किसी विशेष अवसर इत्यादि में देखने को  मिलता है।

Faishon क्या है?

कई लोग Fashion शब्द को तो जानते है, लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता होता है कि व्यक्ति अथवा समाज में Fashion/Style किस रूप में देखने को मिलता है। तो हम आपको उसके बारे में भी बताने जा रहे हैं कि  Fashion लोगों के खाने-पीने की वस्तु, कपड़े अथवा वेशभूषा, रहन-सहन, व्यवहार तथा आचरण में दिखाई देता है। किसी भी चीज़ का Fashion समयानुसार बदलता रहता है।

यह भी पढ़ें : Health-सेहत की जानकारी

जीवन में Fashion का महत्व

Fashion हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसे हम वर्तमान में अपनी दिनचर्या और रहन-सहन से अलग नहीं कर सकते है। ज्यादातर लोग सिर्फ यह जानते है कि तरह-तरह के कपड़े पहनना ही Fashion के अंतर्गत आता है लेकिन वास्तव में Fashion का महत्व केवल कपड़ों से ही नही है। Fashion के अंतर्गत हमारा रहन-सहन, पहनावा, खान-पान और लोगों के बीच में बातचीत करने का तरीका भी शामिल होता है। जो जीवन में  हमें Fashion के साथ चलना सिखाता है और समय के साथ अपडेट रखता है। Fashion हमें जीवन को जीने का तरीका भी सिखाता है। हम सभी लोग Fashion के अनुसार चलकर और इसके महत्व को समझकर अपने जीवन को बेहतर बना सकते है। ध्यान रहे कि Fashion अच्छा और ख़राब दोनो होता है, लेकिन हमें सिर्फ अच्छा ही सीखना है।

Faishon क्या है?

यह भी पढ़ें : अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें

Fashion के प्रकार  

Fashion के निम्नलिखत प्रकार है।

  1. Fashion of Indian Culture-भारतीय संस्कृति का फैशन।
  2. Fashion of foreign culture-विदेशी संस्कृति का फैशन ।
  3. Elegant fashion-सुरुचिपूर्ण फैशन ।
  4. Casual fashion-आकस्मिक फैशन ।
  5. Living fashion-रहन-सहन का फैशन ।
  6. Dressing fashion-कपडे पहनने का फैशन ।
  7. Fashion Style-फैशन स्टाइल।
  8. Vibrant fashion-जीवंत फैशन ।
  9. .Gothic fashion-गॉथिक फैशन ।
  10. Ethnic Fashion-जातीय फैशन ।
  11. Girly Fashion Style-गर्ल फैशन स्टाइल।
  12. The fashion of the way of eating-भोजन करने के तरीके का फैशन ।
  13. The fashion of the way people interact-लोगों से बातचीत करने के तरीका का फैशन ।
  14. The fashion of the way people are treated-लोगों के साथ व्यवहार करने के तरीके का फैशन ।
  15. The fashion of the way of hair grooming-बालों को संवारने के तरीके का फैशन ।
  16. Dramatic creative jewelry  style-नाटकीय रचनात्मक आभूषण शैली।
  17. Fashion of face makeup-चेहरे के मेकअप का फैशन।

यह भी पढ़ें :Tips For Smart And Dedicated Study

Fashion से होने वाले लाभ  

Fashion मुख्यतः हमें समयानुसार जीवन जीने के तौर तरीके सिखाता है। जिससे हम फैशन के दौर के अनुसार लोगों के बीच में आनंदपूर्वक अपने जीवन को जी सकें। और फैशन के अनुसार अपने आप को अपडेट रख सकें जिससे लोगों के बीच में हमारी एक अलग ही पहचान बन सके।

यह भी पढ़ें : Jodhpur : जोधपुर का ऐसा अनोखा गाँव जहाँ पर हर कोई करता है, फिल्मों में एक्टिंग

Conclusion :

इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को बताना चाहते है कि Fashion अच्छा और बुरा दोनों तरीके का होता है। इसमें से हमें अच्छे Fashion शैली को चुनना चाहिए और अपने आपको समय और फैशन के अनुसार बदलकर जीवन को आनंदपूर्वक जीना चाहिए। Fashion के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना चाहिए जिससे और लोग भी फैशन के महत्व को समझकर आनंदपूर्वक जीवन जी सकें 

 

 यदि आपको  यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों  के साथ शेयर करें |”

 

 

 

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *