• February 7, 2025 7:23 am

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

What is ED : ईडी क्या है ?

What is ED : ईडी क्या है ?

What is ED : ईडी क्या है ?  ED: Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय)

What is ED : ईडी क्या है ? ED: Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय)

आज हम आपको एक ऐसी जांच एजेन्सी के बारे में बताने जा रहे है। जो हमारे भारत देश में कार्यरत तो है, लेकिन इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। जैसा की आपने देखा होगा की पिछले कुछ महीनो से कई मामलों की जांच के कारण ED मीडिया में छाया हुआ है। और लोगों के बीच में इसकी काफी चर्चा है। ED एक केंद्रीय वित्तीय जाँच एजेंसी है। विशेषतौर पर ED का काम High Profile मामलों की जांच करना होता है। यह एक गैर-संवैधानिक डिपार्टमेंट है, जिसका संविधान में कोई जिक्र नहीं किया गया है। लेकिन यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करती है।

यह भी पढ़ें : Health-सेहत की जानकारी

यह वित्तीय रूप से आपराधिक मामलों पर नज़र रखती है। तथा भारत में आर्थिक क़ानून  को भी लागू करने का काम करती है। ED के आर्थिक क़ानून इस इस प्रकार है।

Foreign Exchange Management Act, 1999 (FEMA)-यदि कोई नागरिक अधिक मात्रा में धन शोधन , विदेशी मुद्रा  या संपत्ति रखता है  तो यह इसके अंतर्गत आता है।

यह भी पढ़ें :Tips For Smart And Dedicated Study

Prevention of Money Laundering Act, 2002 (PMLA)-यदि कोई भारतीय अधिकारी जैसे पुलिस, प्रशासनिक सेवा,राजस्व सेवा, कॉर्पोरेट आदि अधिक मात्रा में धन शोधन करता है, तो वह इसके अनार्गत आता है।

ED की स्थापना

भारत में सर्वप्रथम Directorate of Enforcement ( प्रवर्तन निदेशालय ) की स्थापना 1 मई 1956 में हुयी थी। 1956 में इसे प्रवर्तन इकाई का नाम दिया गया। जिसका काम विदेशी मुद्रा के विनियमन अधिनियम 1947 के तहत विनियम विधियों के उल्लंघन को रोकना  और आर्थिक नियंत्रण करना था। इसकी कार्यप्रणाली को देखते हुए 1957 में भारत सरकार ने इसका नाम परिवर्तित करके प्रवर्तन निदेशालय कर दिया । 

यह भी पढ़ें : अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें

ED का मुख्यालय (ED Headquarter)

Directorate of Enforcement का मुख्यालय नई दिल्ली में है। भारत में ED का रीजनल ऑफिस चंडीगढ़,कोलकाता,मुंबई तथा चेन्नई में स्थित है। तथा इसके अलावा देश में ED के 10 क्षेत्रीय तथा 11 उप-क्षेत्रीय कार्यालय है ,इसके  साथ-साथ प्रत्येक का नेतृत्व उसका सहायक कार्यालय करता है।

ED के प्रमुख क्षेत्रीय कार्यालय

  1. मुंबई
  2. दिल्ली
  3. चेन्नई
  4. कोलकाता
  5. चंडीगढ़
  6. लखनऊ
  7. कोचीन
  8. अहमदाबाद
  9. बैंगलोर
  10.  हैदराबाद में स्थित है । 

यह भी पढ़ें :POST को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करने के फायदे

Enforcement Directorate (ED) के उद्देश्य 

Enforcement Directorate अर्थात ED के उद्देश्य कुछ इस प्रकार है:

1. इसका उद्देश यह है कि FEMA 1999 और PMLA 2002 क़ानून को भारत में लागू करना।

2. हमारे देश में मनी लौन्डरिंग तथा इसके जैसे अपराधों पर नियंत्रण करना।

3. ED के पास मनी लौन्डरिंग जैसे- अवैध धन, बढ़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा को बाहरी देशों से अपने देश में लाना तथा भारत से अवैध या काले धन को विदेशों में भेजना इत्यादि कि जाँच करने का अधिकार होता है ।

4. भारत में FERA 1973 और FEMA 1999 अधिनियम के तहत सभी प्रकार की वित्तीय जाँच करने का अधिकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) को प्राप्त है ।

5. ED के पास विदेश की किसी भी अवैध संपत्ति पर कार्यवाही करना और उस पर रोक लगाने का अधिकार है ।

6.  मनी लौन्डरिंग और धोखाधडी करने वाले लोगों पर कार्यवाही करना ।

7.  जो भी भारतीय नागरिक विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम FEMA 1999 और धन शोधन रोधक अधिनियम PMLA 2002 अधिनियम का उल्लंघन करेगा ED के पास उन सभी के खिलाफ जाँच करके उन्हें सजा देने का अधिकार भी प्राप्त है ।

8. मनी लौन्डरिंग करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करके उनकी संपत्ति को जब्त करना।

यह भी पढ़ें : Jodhpur : जोधपुर का ऐसा अनोखा गाँव जहाँ पर हर कोई करता है, फिल्मों में एक्टिंग

ED: Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय) के प्रमुख कार्य  

ED के प्रमुख कार्य इस प्रकार है-

1-विदेशों में अवैध संपत्ति की खरीद पर जाँच करना।

2-किसी के पास अधिक मात्रा में विदेशी मुद्रा होने पर उस पर कार्यवाही करना।

3-ED के अंतर्गत FEMA से सम्बंधित संदिग्ध उल्लंघनो की जांच करना भी शामिल है।

4- अवैध विदेशी मुद्रा के व्यापार पर रोक लगाना। 

5- आयात और निर्यात मूल्यों के कम और अधिक आंकने पर भी कार्यवाही करना।

6- हवाला से संबधित किसी भी प्रकार के लेन-देन की जाँच करना।

7- FEMA और PFMA जैसे अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्यवाही करना।

8- FEMA 1999 अधिनियम के उल्लंघन से सम्बंधित ख़ुफ़िया जानकारी को एकत्रित करना और उसे अन्य एजेंसियों के साथ शेयर करके उस पर उचित कार्यवाही करना।

9- जो नागरिक धन शोधन अधिनियम PMLA 2002 का उल्लंधन करते है उन पर जब्ती,अभियोजन तथा गिरफ्तारी की कार्यवाही करना।

10- मनीलॉन्ड्रिंग के अपराधियों पर कार्यवाही करके उन्हें सजा देना।

11- FERA, 1973 और FEMA, 1999 केउल्लंघन के मामलों पर उचित कार्यवाही करके उनका निपटारा करना। 

भारत में भ्रष्ट्राचार कम करने में Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय) की महत्वपूर्ण भूमिका 

भारत देश में ED भ्रष्ट्राचार को कम करने में मुख्य भूमिका निभाता है।  साथ ही यह अपने सभी कार्यों का निर्वहन बड़ी ही ईमानदारी और निडरता से करती है। और काले तथा अवैध धन से सम्बंधित गंभीर मामलों की जाँच करके आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करती है।

Conclusion

प्रिय, दोस्तों इस लेख के माध्यम से हम आपको ED: Enforcement Directorate (प्रवर्तन निदेशालय) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे है। जिससे आपको भी भारत की विशेष जाँच इकाई के बारे में जानकारी हो सके और आप भी इसके बारे में लोगों को जानकरी दे सकें    

 यदि आपको  यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों  के साथ शेयर करें |”

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *