• February 8, 2025 2:08 pm

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

Two Step Verification क्या है?

Two Step Verification क्या है?

Two Step Verification क्या है?: जैसा की आप सभी को पता है, कि आजकल अपराध कि तरह साइबर क्राइम भी बहुत बढ़ गया है।  इसलिए हमें अपनी ईमेल अथवा अन्य सोशल मीडिया के खाते को सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड के साथ दोहरी सुरक्षा प्रणाली अर्थात Two Step Verification  का प्रयोग जरुर करना चाहिए। जिससे हमारे अलावा हमारे ईमेल एवं अन्य सोशल मीडिया के खाते का कोई और व्यक्ति प्रयोग ना कर सके तथा हमारा डाटा और सूचनाएं सुरक्षित रहे । अब आप सभी में मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि ये Two Step Verification  क्या होता है। तो मैं आज अपने इस लेख में आप सभी को इसके बारे में बताने जा रहा हूँ । इसकी पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें ।

Two Step Verification क्या है?

Two-Step Verification एक सुरक्षा प्रणाली होती है, जो उपयोगकर्ता के ई-मेल तथा सोशल मीडिया के खाते को किसी अन्य उपयोगकर्ता के प्रवेश को रोकने के लिए होता है। जो उपयोगकर्ता के खाते को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। अर्थात हम कह सकते है कि Two-Step Verification (TSV) एक अतिरिक्त verification कि व्यवस्था होती है, जो उपयोगकर्ता के खाते की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उपयोग की जाने वाली प्रणाली के प्रवेश को अधिक सुरक्षित बनाती है। Two-Step Verification (TSV) के अंतर्गत जब कभी भी कोई व्यक्ति ई-मेल तथा सोशल मीडिया के खाते को खोलता है,तो उसमें  उपयोगकर्ता के verification के लिए  पासवर्ड के अलावा एक अतिरिक्त  verification step (प्रमाणीकरण चरण) देता है। इसमें आपको या तो एक मोबाइल SMS/E-mail के माध्यम से verification कोड आता है। अथवा आपको एक पुष्टि का विकल्प आता है जिसमें आपको Yes/No के विकल्प को चुनना पड़ता है। इस चरण में आपको इसके माध्यम से यह प्रमाणित करना होता है, कि उस खाते के आप उपयोगकर्ता है और उसे आप ही संचालित करने जा रहे है।  यदि उपयोगकर्ता दोनों प्रमाणीकरण चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करता है, तो उसे प्रवेश अनुमति मिलती है। इस प्रकार उपयोगकर्ता अपने खाते को खोलकर उसमें संगृहीत डाटा को देख तथा संचालित कर सकता है।

Two Step Verification क्या है?

Two-Step Verification (TSV) का प्रयोग किसके लिए किया जाता है।

Two-Step Verification (TSV) का प्रयोग कई प्रकार के ऑनलाइन खातों, ऐप्स, सेवाओं, तथा उपयोगकर्ता  के खातों जैसे-ईमेल, सोशल मीडिया, गूगल खाते, अन्य ऑनलाइन खातों और वेबसाइटों कि सुरक्षा के लिए उपयोग किया जा सकता है। यह उपयोगकर्ताओं के खाते की सुरक्षा, निजी जानकारी और अधिक सुरक्षा वाले तकनीकों को बढ़ाने में सहायता करता है।

ईमेल अथवा अन्य सोशल मीडिया पर Two-Step Verification (TSV) सेटिंग।

ईमेल Two-step verification सेट करने के लिए:

-अपने ईमेल अकाउंट पर लॉगिन करें।
-सेटिंग्स सेक्शन में जाएँ।
-“Security” सेक्शन में जाएँ।
-“Two-step verification” विकल्प को सक्षम करें।
-अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पते डालें।
-सेटिंग्स को save करें
ध्यान रखें कि आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पते सही हों।

Two Step Verification क्या है?

फेसबुक Two-step verification सेट करने के लिए:

-अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन करें।
-अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ।
-“Settings” विवरण में जाएँ।
-“Security and Login” सेक्शन में जाएँ।
-“Use two-factor authentication” विकल्प को सक्षम करें।
-अपने मोबाइल नंबर या ईमेल पते डालें।
-सेटिंग्स save करें।
Two Step Verification क्या है?

WhatsApp पर Two-step verification सेट करने के लिए:

-WhatsApp मोबाइल अप्लीकेशन में लॉगिन करें।
-“Settings” में जाएँ।
-“Account” सेक्शन में जाएँ।
-“Two-step verification” विकल्प को चुनें।
-“Enable” क्लिक करें।
-अपनी पहचान दर्ज करें।
-6-digit पहचान कोड डालें।
-पहचान कोड की पुष्टि करें।
-सेटिंग्स save करें।
Two Step Verification क्या है?

 

इंस्टाग्राम पर Two-step verification सेट करने के लिए:

-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगिन करें।
-अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ।
-“Security” विवरण में जाएँ।
-“Two-Factor Authentication” विकल्प को सक्षम करें।
-अपने मोबाइल नंबर डालें।
-सेटिंग्स save करें।

Two Step Verification क्या है?

ट्विटर पर Two-step verification सेट करने के लिए:

-अपने ट्विटर अकाउंट पर लॉगिन करें।
-अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ।
-“Settings and privacy” सेक्शन में जाएँ।
-“Account” तंत्र में जाएँ।
-“Security” सेक्शन में जाएँ।
-“Two-factor authentication” विकल्प को सक्षम करें।
-अपना मोबाइल नंबर डालें।
-सेटिंग्स save करें।
हमेशा ध्यान रखें कि अपने मोबाइल नंबर सही हो।

Two Step Verification क्या है?

Conclusion

आज मैंने आप सभी को अपने इस लेख में Two-Step Verification (TSV) के बारे में बताया जिससे आप सभी लोग अपनी वेबसाइट, इन्टरनेट खाते, ईमेल तथा अन्य सोशल मीडिया के खाते को अतरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकें। और आप के सभी खाते और उसका डेटा सुरक्षित रह सके। यदि आपने अभी तक अपने खाते में Two-Step Verification (TSV) कि सेटिंग्स नहीं कि है, तो इस सेटिंग्स को करके अपने सभी खाते को सुरक्षित करें। जिससे आपके खाते hack होने से बचें और डाटा सुरक्षित रहे। यह जानकारी अपने सभी दोस्तों को बताएँ जिससे वे लोग भी अपने खाते को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकें।

 यदि आपको  मेरा  यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों  के साथ शेयर करें|

 

यह भी पढ़ें : How to increase subscribers on Youtube | Youtube पर subscriber कैसे बढ़ायें ? 

यह भी पढ़ें :SSD क्या है?

यह भी पढ़ें :अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें

यह भी पढ़ें :POST को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करने के फायदे

 

  

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *