11 जून 2025 l इंदौर के चर्चित सोनम-राजा रघुवंशी केस जैसा ही सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र निवासी कन्नन 2 जून से लापता था। उसकी पत्नी संगीता ने खुद थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की, तो कई सुरागों ने संगीता की ओर इशारा किया।

शक के आधार पर पुलिस ने संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ी पूछताछ में संगीता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से प्यार करती थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में उसकी शादी कन्नन से हो गई।
संगीता ने बताया कि वह किसी भी कीमत पर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी। इसके लिए उसने प्रेमी अनिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति कन्नन को ज़हर देकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव को राप्ती नदी में फेंक दिया।
गौरतलब है कि अनिल शुक्ला उर्फ चिंकू, अक्सर संगीता के घर आता-जाता था और खुद को उसका रिश्तेदार बताता था। परिवार के अन्य सदस्य भी उसे जानते थे और कभी शक नहीं किया कि वह ऐसी घिनौनी साजिश रच सकता है।
पुलिस ने पहले संगीता को गिरफ्तार किया और उसके बयान के आधार पर उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों से आगे की पूछताछ जारी है।
रिपोर्ट – रजनीकांत शास्त्री