• July 15, 2025 7:12 am

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

प्रतापगढ़ : 5 किलो गांजा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 29 मुकदमों में पहले से वांछित!

BySK Web Media

Jun 24, 2025
प्रतापगढ़ : 5 किलो गांजा के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 29 मुकदमों में पहले से वांछित!

प्रतापगढ़ 24 जून 2025

थाना फतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल, और सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के निर्देशन में फतनपुर पुलिस ने एक ऐसे खतरनाक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से जिले के युवाओं को नशे के जाल में फंसा रहा था। पकड़े गए अपराधी के पास से 5 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत लगभग ₹3 लाख आंकी गई है। ये तस्कर पहले से ही लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, छेड़खानी, गुंडा एक्ट और NDPS एक्ट जैसी 29 संगीन धाराओं में वांछित था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अखिलेश कुमार पांडे, पुत्र जैनेंद्र मणि पांडे है, जो फतनपुर थाना क्षेत्र के परसामऊ इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पकड़ा गया। इस सफलता का श्रेय थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी की सतर्क निगरानी को जाता है, जिन्होंने उप निरीक्षक दिलीप कुमार वर्मा और दरोगा अतुल कुमार यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने संयोजन के साथ तस्कर को धर दबोचा, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और नशे के खिलाफ सख्ती का संदेश गया।

थाना फतनपुर पुलिस की ये कार्यवाही सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि जिले में पुलिस की सक्रियता, सजगता और जनहित के लिए प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ये अपराधी न सिर्फ नशे की तस्करी कर रहा था, बल्कि स्कूल-कॉलेज के बच्चों तक गांजा पहुंचाने के नेटवर्क का भी हिस्सा था। यदि ये 5 किलो गांजा बाजार में पहुंच जाता, तो सैकड़ों युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेल दिया जाता।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि प्रतापगढ़ को नशे से मुक्त करना प्राथमिक लक्ष्य है। उसी दिशा में थाना फतनपुर की ये कार्रवाई एक अहम कदम है। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी और अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल लगातार पुलिस टीमों को निर्देशित कर रहे हैं कि कोई भी अपराधी बख्शा न जाए।

थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि “हमारे लिए युवाओं का भविष्य सबसे बड़ा सवाल है। ऐसे तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे डालना हमारी पहली जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र में एक विशेष “नशा मुक्ति जागरूकता अभियान” चलाया जाएगा, जिसमें स्कूल और कॉलेजों में छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गिरफ्तार अपराधी पर NDPS एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उसके पुराने आपराधिक इतिहास की भी कानूनी समीक्षा की जा रही है, ताकि उसे अधिकतम सजा दिलाई जा सके। अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी ली जाएगी।

बीते एक महीने में फतनपुर थाना पुलिस ने लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाइयाँ की हैं – जिसमें बाइक चोरी गैंग, अवैध शराब तस्कर और अब यह गांजा तस्कर शामिल हैं। यह साफ संकेत है कि जिले में अपराध के लिए कोई जगह नहीं बची है।

इस गिरफ्तारी से एक बार फिर यह साबित हो गया है कि पुलिस और जनता की साझेदारी से अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है। अब जरूरत है कि अन्य थानों में भी ऐसी ही सख्त कार्यवाहियाँ हों और नशा कारोबार में शामिल हर एक व्यक्ति को कानून के शिकंजे में लाया जाए।


गिरफ्तारी का सारांश:
• अभियुक्त: अखिलेश कुमार पांडे
• स्थान: परसामऊ, थाना फतनपुर
• जब्त माल: 5 किलो गांजा
• दर्ज मुकदमे: कुल 29 (लूट, हत्या प्रयास, डकैती, छेड़खानी, NDPS, गुंडा एक्ट)
• प्रमुख अधिकारी: थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, SI दिलीप वर्मा, दरोगा अतुल यादव
• मिशन नेतृत्व: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार

Reporter- Rajnikant Shastri

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *