13 जून 2025 : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी अब स्वास्थ्य पर असर डालने लगी है। खासकर आंखों से जुड़ी समस्याओं में अचानक इज़ाफा हुआ है। नेत्र रोग विशेषज्ञों की मानें तो 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में कंजक्टिवाइटिस (आंखों की सूजन व लालिमा) का खतरा तेजी से बढ़ जाता है।
नेत्र रोग विभाग की OPD में लगभग 25 फीसदी तक अधिक मरीज़ देखे जा रहे हैं। डॉक्टरों ने आमजन को सतर्क करते हुए आंखों के संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है।
संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन:
धूप में निकलते समय आंखों पर सनग्लास लगाना जरूरी।
संक्रमण होने पर अपनी तौलिया, रूमाल, तकिया या कपड़े किसी और के साथ साझा न करें।
आंखों को बार-बार छूने या मसलने से बचें।
हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोते रहें, खासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद।
संक्रमण की स्थिति में तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
नेत्र विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि संक्रमित व्यक्ति की आंखों का स्राव छूने से संक्रमण तेजी से फैलता है, इसलिए जागरूकता और स्वच्छता ही इसका सबसे बेहतर बचाव है।
विशेषज्ञों की सलाह है कि गर्मी के मौसम में आंखों की अतिरिक्त देखभाल जरूरी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में संक्रमण तेजी से फैलता है।
रिपोर्ट: रजनीकांत शास्त्री
लखनऊ: भीषण गर्मी बनी आंखों के संक्रमण की वजह, OPD में 25% तक बढ़े मरीज
