• February 5, 2025 7:49 pm

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

Khan Sir Patna-खान सर का जीवन परिचय

Khan Sir Patna-खान सर का जीवन परिचय

Khan Sir Patna  -खान सर का जीवन परिचय : प्रिय दोस्तों आज में  इस लेख के माध्यम से आप सभी को खान सर पटना के जीवन के परिचय के बारे में बताने जा रहा हूँ। वैसे तो आज कल देश-विदेश तक हर शैक्षिक वर्ग खान सर के बारे में जानता है। खान सर विद्यार्थियों को online और offline दोनों पढ़ाते  है।

आज खान सर इतने प्रसिद्ध अध्यापक है कि लाखों की संख्या में विद्यार्थी इनसे पढ़ते है।  लेकिन उनके जीवन परिचय के बारे में काफी लोगों को जानकारी नही है, क्योंकि खान सर के नाम से ही लोग इन्हें जानते है । काफी  लोग खान सर  के जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है। तो चलिए हम आप सभी को खान सर के जीवन परिचय के बारे में बताने जा रहे है इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

खान सर का जीवन परिचय

खान सर का जीवन परिचय

– वर्तमान  में खान सर बिहार राज्य के पटना जिले में अपने कोचिंग Khan GS Research Centre के संस्थापक एवं शिक्षक दोनों है, और अपने कोचिंग में अध्यापन का कार्य भी करते है।

-खान सर का पूरा नाम “ फैज़ल खान “ है। परन्तु इनके अनोखे और मनोरंजक तरीके से पढ़ाने के कारण पूरा देश इन्हें “खान सर” के नाम से ही जानता है।

-इनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दिसंबर 1993  में हुआ था। वर्तमान में खान सर का निवास  बिहार के पटना जिले में है।

– खान सर के पिता सेना में अधिकारी थे लेकिन अब सेवानिवृत हो गए है। तथा माता गृहणी है।

– खान सर का एक भाई है जिनका नाम  “फैज़”  है और वे इस समय सेना में कमाण्डो के पद पर कार्यरत रहकर अपने देश की सेवा कर रहे है।

-जिस प्रकार से आज खान सर अपनी शिक्षा और योग्यता से पूरे देश में प्रसिद्ध  है। उससे लगता है कि खान सर बचपन से ही होनहार थे। और उन्होंने मन लगाकर सभी विषयों का गहन अध्ययन किया है।

– खान सर NDA कि परीक्षा में भी शामिल हुए और उन्होंने परीक्षा भी पास कि लेकिन किसी कारणवश उनका चयन नही हो पाया।

–  वर्तमान में खान सर एक योग्य और प्रसिद्ध शिक्षक है। यह बच्चों को offline और online दोनों पढ़ाते है। और इनके कोचिंग और Youtube चैनल का नाम Khan GS Research Centre है।

 

खान सर के सम्बधित कुछ खास सूचनाएं इस प्रकार है-

खान सर कौन है?

संक्षिप्त विवरण- 

पूरा नाम – फैज़ल खान

उपनाम – खान सर

जन्म तिथि –  दिसंबर 1993

जन्म स्थान –  गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

वर्तमान निवास –  पटना, बिहार

धर्म  –  मुस्लिम

राष्ट्रीयता – भारतीय

कॉलेज  –  इलाहबाद यूनिवर्सिटी

उच्चशिक्षा –  B.sc, M.sc, MA in Geography

पेशा (PROFESSION) –  अध्यापक

विद्यार्थिओं का आकर्षण  –   उनका पढ़ाने का अनोखा अंदाज

वैवाहिक स्थिति  –   अविवाहित

 

खान सर का शारीरिक विवरण

उम्र   – 28 वर्ष  

ऊंचाई  –  5 फीट 5 इंच

 

खान सर की आय एवं व्यवसाय का विवरण 

आय का मुख्य साधन – Offline और Online  कोचिंग, मोबाइल App, तथा Youtube चैनल

खान सर कि प्रसिद्धि  – यूट्यूब (YouTube) चैनल

मासिक आय  –  लगभग 1-5 लाख रूपये

नेट वर्थ(Net worth) – लगभग 2 करोड़ रूपये

 

खान सर के Social Media एकाउंट्स का विवरण

 

यूट्यूब (YouTube) चैनल का नाम – Khan GS Research Centre

यूट्यूब (YouTube) चैनल Subscribers  – 18.3 मिलियन

Instagram id का नाम  – khansirpatna_

Instagram पर followers  – 210K 

खान सर के Social Media Links का विवरण

Facebook  – क्लिक करें

Instagram  – क्लिक करें

Youtube Channel – क्लिक करें

Mobile App – क्लिक करें

 

निष्कर्ष

प्रिय दोस्तों मैंने अपने इस आर्टिकल में खान सर पटना के जीवन परिचय के बारे में आप सभी को बताया है। इसका उद्देश्य यह है कि आप सब को भी खान सर के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके 

 

 यदि आपको  मेरा  यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों  के साथ शेयर करें |”

 

यह भी पढ़ें : अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें

यह भी पढ़ें : प्रमुख रोग और उनसे प्रभावित होने वाले अंग

यह भी पढ़ें : Jodhpur : जोधपुर का ऐसा अनोखा गाँव जहाँ पर हर कोई करता है, फिल्मों में एक्टिंग

यह भी पढ़ें :Fashion क्या है?

यह भी पढ़ें :Career in Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग में कैरियर

यह भी पढ़ें :Health-सेहत की जानकारी

यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ जिले के पर्यटक स्थल

 

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *