प्रतापगढ़ | 2 जुलाई 2025 : प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर कंधई पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि पहले कोर्ट मैरिज करवाई गई, फिर निकाह के जरिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।
इस गंभीर मामले में मुख्य आरोपी मिराज अली, जो पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है, को कंधई इलाके के मजिसता मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कंधई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू हुई।
एसपी डॉ. अनिल कुमार के सख्त निर्देश पर कंधई पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि धर्म परिवर्तन जैसे संवेदनशील मामलों में कोई भी ढील नहीं दी जाएगी।
वहीं, एएसपी पूर्वी शैलेन्द्र लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पीड़िता को पहले झांसा देकर कोर्ट मैरिज करवाई गई और फिर निकाह कराकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच भी की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि यदि इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका पाई गई तो उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्टर-रजनीकांत शास्त्री