11 जून 2025 l शिलॉन्ग: चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई अहम राज उजागर किए हैं।
सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह है कि मुख्य आरोपी सोनम ने हत्या की योजना के लिए ‘प्लान B’ तक तैयार किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब सोनम का मूल प्लान फेल हो गया, तब उसने सेल्फी के बहाने राज को खाई में धक्का देने की योजना बनाई थी। यह हत्या बेहद चालाकी से और पूरी साजिश के तहत की गई थी।
हवाला कनेक्शन का भी खुलासा
राजा रघुवंशी के मोबाइल की जांच में हवाला कारोबार से जुड़े इनपुट भी मिले हैं। मोबाइल से ₹10 के नोटों की सीरियल नंबर लिस्ट मिली है, जो हवाला ट्रांजेक्शन के संकेत देती है। इसके अलावा, चार संदिग्ध बैंक खातों में लाखों रुपये के लेन-देन की जानकारी भी सामने आई है।
इन खातों में से एक देवास निवासी जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर खोला गया करंट अकाउंट है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। शिलॉन्ग पुलिस की टीम अब जितेंद्र रघुवंशी की तलाश कर रही है।
व्हाट्सएप चैट से भी कई इनपुट
सोनम और राज की व्हाट्सएप चैट रिकवरी में हवाला कारोबार से जुड़े करोड़ों रुपये के लेन-देन की जानकारी मिली है। आरोप है कि राज ने हवाला कारोबारी से ₹50,000 नकद लिए थे, जिनका इस्तेमाल उसने अपने दोस्तों को शिलॉन्ग भेजने के लिए किया।
सोनम ने की थी पेटीएम का इस्तेमाल
जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम, राज का पेटीएम अकाउंट इस्तेमाल कर रही थी। हनीमून की बुकिंग भी इसी पेटीएम खाते से की गई थी। इसका डिजिटल ट्रेल पुलिस के हाथ लग चुका है।
सभी आरोपी कोर्ट में पेश
आज सोनम समेत सभी 5 आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उनकी न्यायिक हिरासत की मांग करेगी। इंदौर से चार आरोपियों को पहले ही शिलॉन्ग लाया जा चुका है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह से सुनियोजित हत्या थी, जिसमें कई स्तर पर प्लानिंग की गई थी।
रिपोर्ट: रजनीकांत शास्त्री