• July 13, 2025 7:02 pm

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

आज से देश में बदल गए ये 7 बड़े नियम: आम आदमी से लेकर कारोबारी तक सब पर पड़ेगा असर | July 1 New Rules in India

BySK Web Media

Jul 1, 2025
आज से देश में बदल गए ये 7 बड़े नियम: आम आदमी से लेकर कारोबारी तक सब पर पड़ेगा असर | July 1 New Rules in India

July 1 rule changes, New Government Rules 2025, बैंक चार्ज, पैन कार्ड आधार लिंक, डीजल गाड़ी बैन, Railway Ticket Rules, UP Plantation News

हाइलाइट्स:

HDFC और ICICI ने बैंक ट्रांजैक्शन चार्ज में किए बदलाव

रेलवे रिजर्वेशन के लिए अब जरूरी होगा आधार OTP

दिल्ली-NCR में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर बैन

यूपी में शुरू हुआ 35 करोड़ पौधों का महा-अभियान

दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में 12 की मौत

नया “GoIStats” ऐप लॉन्च

भारतीय नौसेना को मिला नया युद्धपोत ‘तमाल’

1. बैंकिंग और पैसों से जुड़े बड़े बदलाव

HDFC बैंक अपडेट

1 जुलाई 2025 से HDFC बैंक ने ₹10,000 से अधिक वॉलेट ट्रांसफर पर 1% अतिरिक्त शुल्क लागू कर दिया है। इसके अलावा कुछ सर्विसेज पर GST अलग से लागू होगा।

ICICI बैंक नियम बदले

अब ATM से ₹25,000 से अधिक निकासी पर नया ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा। IMPS ट्रांसफर और कैश जमा/निकासी पर भी शुल्क बढ़ा दिए गए हैं।

सुझाव: नियमित बैंक लेन-देन से पहले नए चार्ज जानना जरूरी है, नहीं तो जेब पर असर पड़ सकता है।

2. रेलवे टिकट बुकिंग में आधार OTP अनिवार्य

रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। अब रिजर्वेशन करते समय आधार से लिंक मोबाइल पर OTP वेरीफिकेशन जरूरी होगा। साथ ही चार्ट तैयार होने का समय 8 घंटे पहले कर दिया गया है।

3. दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन

दिल्ली में अब 10 साल से पुरानी डीज़ल और 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को फ्यूल स्टेशन से ईंधन नहीं मिलेगा। यह कदम वायु प्रदूषण रोकने के लिए उठाया गया है।

4. यूपी में 35 करोड़ पौधों का Plantation अभियान

उत्तर प्रदेश सरकार ने Van Mahotsav सप्ताह की शुरुआत के साथ आज से 35 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा है। राजधानी लखनऊ के Kukrail में “त्रिवेणी वन” की स्थापना की गई।

यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है।

5. तेलंगाना में दवा फैक्ट्री ब्लास्ट: 12 की मौत

तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले में एक फार्मा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ जिसमें 12 मज़दूरों की दर्दनाक मौत हो गई। शुरुआती जांच में सुरक्षा चूक की बात सामने आई है।

सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

6. नया GoIStats मोबाइल ऐप लॉन्च

सरकार ने सरकारी आंकड़ों को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए GoIStats ऐप लॉन्च किया है। इसमें आप सरकारी रिपोर्ट्स, सर्वे और स्टैटिस्टिक्स मोबाइल पर देख सकेंगे।

7. भारतीय नौसेना को मिला नया युद्धपोत ‘तमाल’

देश की समुद्री सुरक्षा को मजबूती देने के लिए आज भारतीय नौसेना में आधुनिक तकनीक से लैस युद्धपोत ‘INS Tamal’ को शामिल किया गया। यह युद्धपोत पूरी तरह से स्वदेशी है और अत्याधुनिक हथियार प्रणाली से सुसज्जित है।

1 जुलाई 2025 का दिन आम लोगों, व्यापारी वर्ग और पर्यावरण हितैषियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आया है। चाहे बैंकिंग नियम हों, रेलवे की नई प्रक्रिया या पुरानी गाड़ियों पर बैन – ये सारे फैसले आने वाले समय में देश को स्मार्ट और सस्टेनेबल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।

रिपोर्टर-रजनीकांत शास्त्री

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *