11 जून 2025 l समस्तीपुर (बिहार): जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माहे और शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित करेह नदी के किनारे से एक 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान माहे पंचायत के बछूलिया गांव निवासी चलीतर दास की पोती प्रीति कुमारी के रूप में हुई है।
सिंघिया थाना प्रभारी राज किशोर राम ने बताया कि उन्हें इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की और उनके बताए स्थान पर खुदाई कराई, तो नदी किनारे मिट्टी में दबा हुआ शव बरामद हुआ।
प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि प्रीति के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।
फिलहाल कुछ परिजनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, परिवार के कुछ सदस्य इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर यह आत्महत्या थी, तो पुलिस को जानकारी दिए बिना शव को छिपाने की कोशिश क्यों की गई?
पूर्व में भी माहे पंचायत में ऐसे मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने भैसुर समेत कई लोगों पर पति की हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, कुछ वर्ष पूर्व सिंघिया थाने के तत्कालीन प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने भी एक महिला की हत्या के मामले में करेह नदी के किनारे शव की तलाश करवाई थी, लेकिन शव नहीं मिला था क्योंकि आरोपियों ने उसे बहा दिया था।
पुलिस इस घटना की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे प्रीति की मौत का रहस्य पूरी तरह से उजागर हो सके।
रिपोर्ट: रजनीकांत शास्त्री