लखनऊ, 5 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने धर्मांतरण के नाम पर चल रहे अब तक के सबसे बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए बलरामपुर के ग्राम रेहरा माफी निवासी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। बाबा के साथ-साथ गैंग के तीन अन्य साथी भी पकड़े गए हैं।
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि छांगुर बाबा के बैंक खातों में पाकिस्तान और खाड़ी देशों से करीब 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग प्राप्त हुई थी। यह रकम भारत में अवैध धर्मांतरण के मकसद से उपयोग की जा रही थी। छांगुर बाबा इस पैसे का इस्तेमाल कर लोगों को डराकर, धमकाकर या पैसे का लालच देकर धर्म बदलने के लिए मजबूर करता था।
गिरफ्तारी के दौरान एटीएस को बाबा के पास से संवेदनशील इस्लामिक लिटरेचर बरामद हुआ है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की विचारधारा के तहत काम कर रहा था। यह लिटरेचर देश की आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर खतरा दर्शाता है।
छांगुर बाबा के खिलाफ पहले ही यूपी एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कर रखा था, जिसकी जांच यूपी एटीएस द्वारा की जा रही थी। अब गिरफ्तारियों के बाद आरोपी बाबा और उसके साथियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि पूछताछ से और भी नाम सामने आएंगे और इस नेटवर्क का संपूर्ण चेहरा उजागर होगा।
यह मामला न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, बल्कि विदेशी ताकतों की फंडिंग से भारत में वैचारिक बदलाव की कोशिश का गंभीर उदाहरण भी है। यूपी पुलिस और एटीएस की यह कार्रवाई देशभर में सराहना पा रही है।
रिपोर्टर-रजनीकांत शास्त्री