Career in Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग में कैरियर , जैसा कि आप सभी लोग जानते है, कि हमारे भारत देश में दिन प्रतिदिन बरोजगारी बढ़ती जा रही है। हमारा युवा वर्ग पैसा खर्च करने के साथ दिन रात कठिन परिश्रम करता है। लेकिन इसके बाद भी उसे सफलता नही हासिल हो पाती है। यदि लोग चाहे तो उनके पास अपने Career को बनाने के लिए कई विकल्प होते है। जो उनके Career को बेहतर बना सकते है। और साथ ही उन्हें अपनी एक पहचान भी दिलवा सकते है।
इसके साथ ही आज में अपने “Career in Fashion Designing” लेख के द्वारा आपको Fashion Designer Career से जुड़ी सभी जानकारी दूंगा। आज हमारे देश ही नही पूरे विश्व में Fashion तेजी से फ़ैल रहा है, और कम्पनी, फिल्म दुनिया इत्यादि में Fashion Designer कि मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्हें अपनी Creativity का अच्छा पैसा भी मिलता है । Fashion Designer का Profession भविष्य में बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। यदि आपको लगता है कि आपके अन्दर कुछ अलग करने का जूनून है तो आपके लिए Fashion Designer का Career बेहतर होगा। हम आपको Fashion Designer से जुड़ी बातें बताने जा रहे है, इसे ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
फैशन डिज़ाइनर क्या होता है ?– What is Fashion Designer
Fashion Designer उसे कहा जाता है, जो समय और fashion के अनुसार व्यक्ति के ऊपर Suit करने वाले कपड़े, जूते या अन्य पहनने वाली चीजों कि नई तथा आकर्षक designs को बनाये या फिर Suggest करे। जिसको पहनने के बाद व्यक्ति कि सुन्दरता बढ़ जाये।
Fashion Designer का क्या काम होता है?-What is work of Fashion designer
Fashion designer के बारे में आपने हमेशा सुना तो होगा लेकिन शायद सभी लोग यह नही जानते होंगे कि उनका क्या कार्य होता है। तो चलिए हम आपको बताते है। आजकल सभी लोग दूसरों से अलग दिखना चाहते है। लेकिन उन्हें यह नही पता है, कि उन्हें कब और किस तरह के कपड़े, जूते या ड्रेस किस समय अथवा अवसर पर पहनना चाहिए। इन सभी जानकारी के लिए Fashion designer कि जरुरत होती है, जो निम्नलिखित कार्यों को करता है-
1.Fashion designer कपड़े, जूते तथा और भी कई पहनने वाली चीजों को designs करता है।
2.यह अधिकतर कपड़ों तथा ड्रेस के नए designs को तैयार करते है।
3.कुछ Fashion designer Bollywood तथा अन्य कलाकारों के लिए New styles के कपड़े और ड्रेस design करते है।
4.फैशन डिज़ाइनर युवाओं के लिए कपड़ों का Selection करने में मदद करता है।
5.अधिकतर लोगों के लिए Fashion designer उनके Face और Personality के हिसाब से उन पर किस डिजाईन के कपड़े या ड्रेस अच्छे लगेंगे इसका निर्धारण करता है। हम यह भी कह सकते है, कि जो आज हम सभी इस फैशन के दौर में एक दूसरे से अलग दिखते है यह सब Fashion designer के द्वारा design किये गए कपड़ों का ही कमाल है।
Fashion designer बनने के लिए क्या करें ?– What to do to become a fashion designer
यदि कोई भी Fashion designer बनना चाहता है तो वह आसानी से बन सकता है लेकिन उसके लिए निर्धारित उम्र तथा योग्यता होना बहुत ही आवश्यक होता है। इसके लिए पहले आपको कक्षा 12वीं कि पढाई को पूरा करना होता है। उसके पश्चात् Fashion designing के लिए Fashion designing course, Diploma या Degree में प्रवेश लेकर इसकी पढ़ाई पूरी कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि सिर्फ पढ़ाई से ही काम नही चलेगा इसके लिए काफी प्रैक्टिस भी करना होता है।
Fashion designer बनने के लिए न्यूनतम योग्यता- Minimum qualification to become a fashion designer
इसके लिए किसी भी stream से न्यूनतम 12वीं पास शैक्षिक योग्यता जरुरी है।
Fashion designer के लिए प्रवेश परीक्षा- Entrance Exam for Fashion Designer
सामान्यतौर पर Fashion designer के course में admission के लिए सभी college Entrance Exam करवाते है। लेकिन अधिकतर विद्यार्थी मुख्यतः भारत के दो college में admission के लिए Entrance Exam की तैयारी करते है, इस प्रवेश परीक्षा का नाम National Institute of Fashion and Technology Entrance Exam और NID Design Aptitude Test है। इसके आलावा और भी Entrance Exam जैसे- AIEED (All India Entrance Examination for Design), SEED (Symbiosis Entrance Exam for Design), Pearl Academy Entrance Exam, IIAD Entrance Exam आदि है ।
Fashion designer बनने के लिए आवश्यक कौशल- Skills Required to Be a Fashion Designer
काफी लोग समझते होंगे कि Fashion designer बनना काफी आसान होता है और हर कोई बन सकता है, लेकिन ऐसा नही है । क्योंकि यह काफी challenging होता है। Fashion designer बनने के लिए कुछ skills का होना बहुत ही जरुरी है जो इस प्रकार है –
- Best Drawing Skill
- Good Creativity Skill
- Artist Thinking Skill
- Innovative Skills
- Observation Skills to look for Detailing
Fashion Designer के लिए पाठ्यक्रम-Courses for Fashion Designer
वैसे तो Fashion designer के लिए बहुत से courses होते है,लेकिन आप अपनी ईच्छा, जरुरत, समय और बजट के अनुसार निम्नलिखत courses में से कोई भी चुन सकते है।
- Bachelor of Fashion Design
- Sc in Fashion and Design
- Diploma in Fashion Design
- A in Fashion Design
- Masters of Fashion Management
- G Diploma in Fashion Design, आदि।
Fashion Designer पाठ्यक्रम शुल्क– Fashion Designer Course Fees
जैसा कि हमने आपको बताया फैशन designer के लिए कई प्रकार के courses होते है। जिनकी फीस रु. 20000 से लेकर 1 लाख तक या इससे अधिक हो सकती है।
Top Colleges for Fashion Designer
वैसे तो भरता में बहुत सारे collages है जो Fashion Designer का course करवाते है।
लेकिन कुछ Top colleges है जो इस प्रकार है-
- National Institute of Design ( Ahmadabad )
- Shyam Institute of Engineering and Technology ( Rajasthan)
- Pearl Academy (Noida, Uttar Pradesh)
- Apeejay Institute of Design (New Delhi)
- National Institute of Fashion Technology ( New Delhi)
Fashion Designer के लिए नौकरियां और केरियर के अवसर-Jobs & Career Opportunity of Fashion Designer
यदि हम भारत देश और विश्व के लोगों कि बात करें तो सभी कपड़ों कि नई Fashion और style कि choice रखते है। अपने कपड़ों के पहनावे से सभी अपने को अलग दिखाना चाहते है। इसलिए Fashion Desinger कि demanad दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इसके अलावा कई कम्पनियां है, जो निम्लिखित post के लिए job offer करती है। जैसे:-
- Fashion Show Organizer
- Technical Designer
- Fashion Consultant
- Fashion Marketers
- Quality Controller
- Footwear Designer, etc.
इसके आलावा Fashion designing से graduate complete करने वाले candidates को बहुत सारी fashion house brands तथा designer कम्पनी जैसे-Shoppers Stop, Levi’s, Pantaloons, Raymond’s, Sabyasachi, Siyaram, Mukherjee, Rohit Bal, आदि। जो fresher candidates को hire करती है। जहाँ से candidates को अच्छी income और experience दोनों मिलता है।
Fashion Designer का वेतन या आय-Salary or income of Fashion Designer
यदि हम भारत में Fashion designer कि Monthly income या Salary कि बात करें तो न्यूनतम रु.15000 से 70000 तक अथवा विदेशों में रु.50000 से 1.5 लाख तक होती है।
निष्कर्ष
प्रिय पाठकों मैंने आप सभी को अपने इस लेख में Fashion designing के क्षेत्र में career बनाने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी है। आशा करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी इस जानकारी के माध्यम से आप Fashion designer बनकर अपना career बना सकते है तथा इसकी जानकारी अन्य लोगों को भी दे सकते है जिससे वे लोग भी इस क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने भविष्य को संवार सकें।
“ यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |”
यह भी पढ़ें : अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें
यह भी पढ़ें :Tips For Smart And Dedicated Study
यह भी पढ़ें : Jodhpur : जोधपुर का ऐसा अनोखा गाँव जहाँ पर हर कोई करता है, फिल्मों में एक्टिंग