• June 19, 2025 8:50 am

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल

BySK Web Media

Jun 11, 2025
मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में भाजपा नेता की मौत, परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल

11 जून 2025 l सतना, मैहर:
प्रयागराज से लौटते समय एक दुखद सड़क हादसे में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौरसिया (55) की मौत हो गई, जबकि उनके परिवार के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे हुआ जब एंबुलेंस अमरपाटन बाईपास के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

परिवार प्रयागराज में पुरुषोत्तम चौरसिया की चाची (लवकुश चौरसिया की मां) के अंतिम संस्कार से लौट रहा था। बताया जा रहा है कि चाची की अंतिम इच्छा प्रयागराज में अंतिम संस्कार की थी, जिसे पूरा करने के लिए परिवार के 6 सदस्य वहां गए थे।

हादसे के बाद एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

हादसे में घायल हुए लोग:

पोलो चौरसिया (28)

दिवाकर चौरसिया (60)

लखन चौरसिया (46)

रामलाल चौरसिया (55)

प्रमोद चौरसिया (45)

सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें सतना के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी दी कि घटना के तुरंत बाद बचाव दल को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने घायलों को एंबुलेंस से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

रिपोर्ट: रजनीकांत शास्त्री

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *