सुल्तानपुर। अखंडनगर थाना क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर गांव में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब खेत की सिंचाई कर रहे अधिवक्ता महेंद्र कुमार मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देर रात ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीनी विवाद सामने आया है।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।
रिपोर्टिंग: रजनीकांत शास्त्री