Tips For Smart And Dedicated Study : आज मेरा यह लेख उन सभी विद्यार्थियों के लिए है। जो विद्यार्थी अपने भविष्य के लिए दिन-रात कठिन परिश्रम कर रहे है। इतना कठिन परिश्रम करने के बाद भी वे अपना लक्ष्य पाने में असफल क्यों रहते है। इसका कारण यह है, कि समय परिवर्तन के साथ विद्यर्थियों में पढाई करने के तरीके में काफी बदलाव आ गया है।
पहले नौकरियां ज्यादा और उम्मीदवार कम हुआ करते थे। लेकिन आज एकदम विपरीत हो गया है। उम्मीदवार ज्यादा तथा नौकरी कम और कॉम्पिटिशन (Competition) बहुत ज्यादा है।इस स्थिति में विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम ना करके Smart And Dedicated Study करना पड़ेगा तभी भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। अन्यथा पूरा जीवन पढाई में बीत जायेगा लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति नही हो पायेगी। हम आप सभी को Smart And Dedicated Study के टिप्स को बताने से पहले थोडा Smart And Dedicated Study के बारे में बताना चाहते है।
Smart And Dedicated Study का मतलब ।
सरल शब्दों में Smart और Dedicated Study का मतलब होता है, की जरुरत के हिसाब से कम समय में विशेष पाठ्यक्रम और नोट्स के माध्यम से अच्छा और एकाग्र होकर पढ़ना। क्योंकि ज्यादातर विद्यार्थी किताब के साथ दिन-रात चिपके रहते है। लेकिन अंत में परिणाम उल्टा मिलता है। जो Smart और Dedicated Study करते है, वे अन्य विद्यार्थिओं की तुलना में जल्दी सफल हो जाते है। तथा मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और प्रसन्न भी रहते है। लेकिन आप लोग घबरायें नही क्योंकि आप हमारे द्वारा बताये गए टिप्स से Smart और Dedicated Study करके अपने जीवन में कम समय में लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें
Tips For Smart And Dedicated Study- स्मार्ट और एकाग्र अध्ययन के लिए टिप्स ।
Smart और Dedicated Study के कुछ टिप्स निम्नलिखित इस प्रकार है।
आप नीचे दिए गए टिप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें और इसे प्रयोग करें।
1. सबसे पहले तो आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें। कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं या कौनसी नौकरी करना चाहते है।
2. आप का लक्ष्य किस सरकारी नौकरी को पाना है।
3. आप अपने विषयों से संबधित ज्ञान के प्रति विद्वान बनना चाहते है या पढाई करके केवल एक अच्छी सरकारी नौकरी लेना चाहते है।
4. आप अपना पर्तिदिन का टाइम टेबल/ प्लान चार्ट बनायें।
5. पढाई पाठ्यक्रम के आधार पर करें।
6. बाजार से अनावश्यक प्रकाशन की किताबे ना खरीदें।
7. कम से कम और केवल विश्वसनीय प्रकाशन कि ही किताबें खरीदें।
8. किसी अच्छे टीचर या कोचिंग के नोट्स से पढ़ें।
9. यदि आप समर्थ है तो किसी अच्छे कोचिंग सेंटर पर कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं।
10. अनावश्यक किसी कार्य के लिए समय ना बर्बाद करें।
11. जब भी आप थोड़े समय के लिए खाली होते है तो उसका उपयोग पढ़ी हुई चीजों को दोहराने की कोशिश करें।
12. सोशल मीडिया Wahtsapp, YouTube या Telegram का प्रयोग करने वहां से काफी स्टडी मटेरियल फ्री मिल जाता है।
13. नकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों से हमेशा दूर रहें।
14. आवश्यकता अनुसार नींद जरुर लें।
15. कम से कम एक घंटा मनोरंजन या खेल-कूद के लिए जरुर निकालें इससे आपका मष्तिस्क अच्छा महसूस करता है ।
16. मन में हमेशा सकारत्मक सोच रखें।
17. सप्ताह और महीने में पाठयक्रम का दोहराव करें।
18. पढाई के साथ-साथ नोट्स जरुर बनायें।
19. ऑनलाइन टेस्ट दिया करें।
20. अपने कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें।
21. जरुरत पड़ने पर अपने से ज्यादा जानकार व्यक्ति से सहयोग लें।
22. पढ़ते समय मोबाइल को अपने से दूर रखें।
23. टीवी और मोबाइल पर मनोरंजन से दूर रहें।
यह भी पढ़ें : Health-सेहत की जानकारी
Conclusion of Smart And Dedicated Study
इस लेख के माध्यम से आप ऊपर दिए बिन्दुओं के आधार पर कम समय में बेहतर पढाई करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। और सफल होकर आपने माता-पिता का नाम रोशन करें ।
“ यदि आपको यह पोस्ट पसन्द आया है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें |”