प्रतापगढ़ : सभी को पता है, की जल का जीवन में बहुत महत्व है। लेकिन जल संरक्षण के प्रति आज भी लोगों में जागरूकता की बहुत कमी है , जिसके कारण जल संरक्षण के प्रति किसी का कोई लगाव नही रहता है । इसीलिए समय-समय पर हमारी शैक्षिक संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में भूजल सप्ताह के अंतर्गत एमडीपीजी कालेज के छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों ने जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रारम्भ किया।
प्राचार्य प्रो. मनोज मिश्र के नेतृत्व मंगलवार को रैली निकालकर सभी को पानी के महत्व के बारे में बताया। कहा की जल ही जीवन है, जल है तो कल है। इस जागरूकता के सन्देश को छात्र-छात्राओं ने नारों के साथ लोगों का दिया। रैली में वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डा. छवि नारायण पांडेय, कार्यक्रम के संयोजक डा. राजेंद्र प्रसाद मिश्र, उमेश चंद्र मिश्र, सतीश पांडे, रवि तिवारी आदि शामिल रहे। सभी ने मिलकर रैली और उसके उद्देश्य को सफल बनाया।