Delhi :जैसा की आप सभी को पता है, की कुछ दिनों से कोरोना दिन-प्रतिदिन लगातार अपने पैर पसार रहा है। इसकी वजह से कोरोना के अभी तक 6000 से अधिक मामले आ चुके है। जिससे लोगों के मन में दहशत हो गई है। इसी के बीच राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोंम के नए सब-वैरिएंट XBB.1.16 के संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा है, इसका मुख्य कारण बढ़ता हुआ कोरोना संक्रमण है। यह खुलासा जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट के बाद हुआ कि दिल्ली में इन दिनों 98 प्रतिशत कोरोना संक्रमित लोगों में ओमिक्रोन के इस सब-वैरिएंट का संक्रमण देखा जा रहा है।
यकृत व पित्त विज्ञान संस्थान (आइएलबीएस) के निदेशक डॉ. एसके सरीन ने कहा कि आइएलबीएस में एक सप्ताह के अन्दर करीब 300 मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई, जिसमें से 98 प्रतिशत मरीजों में XBB.1.16 का संक्रमण पाया गया। जो की डराने वाला था। क्योंकि यह 2 से 3 गुना अधिक संक्रामक है। इसलिए लोगों ओमिक्रोंम के नए सब-वैरिएंट XBB.1.16 और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी तथा मास्क पहनना बहुत ही जरुरी है। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए राजधानी दिल्ली में कोरोना की जाँच को बढ़ाने के और मास्क लगाने के निर्देश दिए गए है।
इस खबर को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोंगो तक यह खबर पहुँच सके।
यह भी पढ़ें :
How to increase subscribers on Youtube | Youtube पर subscriber कैसे बढ़ायें?
SSD क्या है?
अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें
POST को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करने के फायदे
Two Step Verification क्या है?