• February 5, 2025 5:53 pm

SK Web Media

Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Latest News

12th के बाद क्या करें ?

12th के बाद क्या करें ?

12th के बाद क्या करें ? 12th के बाद  कौनसा कोर्स या सरकारी नौकरी की तैयारी करें :  जैसा, की आप सभी को पता है, कक्षा 12th/10+2 यानि इंटरमीडिएट भारत में एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक पाठ्यक्रम होता है। जो विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में स्नातक की तैयारी करने के लिए योग्य बनाता है। और जब कोई भी छात्र कक्षा 12वी पास कर लेता है, तो वह अपने आप में काफी परिपक्व हो जाता है। तथा वह अपने भविष्य के प्रति सक्रिय हो जाता है, की उसे आगे अपने भविष्य के लिए क्या करना है।  क्योंकि कोई भी छात्र बचपन से लेकर कक्षा 12 तक केवल अपने आधार को तैयार करता है । कक्षा 12 के बाद उसके पास कई विकल्प होते है, की उसे आगे क्या करना है। आज हम अपने इस लेख में आप सभी को यह जानकारी प्रदान करने जा रहे है, की आप 12वी के बाद आगे क्या कर सकते है।

हमारे बताये गए विकल्प के आधार पर आप कक्षा 12 में लिए गये विषय और अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी विकल्प को चुन सकते है। क्योंकि 10 वी के बाद जब कोई छात्र कक्षा 12th में जाता है, तो वह  अपनी योग्यता के अनुसार  अपनी मनपसंद विषय या स्ट्रीम को चुनना होता है, जैसे- गणित (Mathematics), विज्ञान (Science), वाणिज्य(Commerce), कला(Arts) और  डिप्लोमा कोर्स इत्यादि ।

जो विद्यार्थी 10th में अच्छे अंक  हासिल करते है।  उनमें से 12th में अधिकतर  गणित (Mathematics), विज्ञान (Science) स्ट्रीम को ही चुनते है। तो चलिए आप सभी को बताते है, की कोई भी विद्यार्थी 12th में लिए गए किस विषय के अनुसार आगे कौनसा कोर्स तथा तैयारी कर सकते है।

12th Science स्ट्रीम से पास छात्र क्या कर सकते है

आप सभी को बताना चाहते है, कि अन्य सभी विषय की तुलना में Science स्ट्रीम कठिन विषय होता है। Science स्ट्रीम में विद्यार्थियों के लिए करियर के बहुत से अवसर खुल जाते है।  आप सभी को एक मुख्य बात यह भी बताना चाहते है, की 12th Science स्ट्रीम में तीन तरह के ग्रुप होते है, जो इस प्रकार है-

  1. Physics, Chemistry, Math (PCM)
  2. Physics, Chemistry, Biology (PCB)
  3. General Group Physics, Chemistry, Math, Biology (PCMB)

12th के बाद क्या करें ?

12th में PCB स्ट्रीम से पास छात्र क्या कर सकते है

12th PCB से उत्तीर्ण करने के बाद अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार छात्र निम्नलिखित में से कोई भी कोर्स कर सकते है। जो इस प्रकार है-

  1. बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  2. बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc)
  3. बैचलर ऑफ वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंड्री (B.V.Sc. & AH)
  4. बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  5. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  6. बीएससी इन एग्रीकल्चर
  7. बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  8. बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी( BUMS)
  9. बी. फार्मा
  10. डी. फार्मा
  11. बायोटेक्नोलॉजी
  12. Bioinformatics
  13. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
  14. माइक्रोबायोलॉजी
  15. जेनेटिक्स
  16. एनवायरनमेंटल साइंस
  17. फॉरेंसिक साइंस
  18. नर्सिंग इत्यादि।

12th में PCM स्ट्रीम से पास छात्र क्या कर सकते है

12th PCM के बाद विद्यार्थियो के लिए उनके करियर के बहुत अवसर प्राप्त हो जाते है। जिसमे सभी अपनी इच्छा अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते है। 

12th PCM के बाद छात्रों के लिए उपलब्ध प्रमुख कोर्स निम्नलिखित इस प्रकार है-

  1. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech)
  2. बैचलर ऑफ साइंस इन मैथ (B.Sc Math)
  3. नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)
  4. बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch)
  5. बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)
  6. मर्चेंटनेवी (B.Sc. Nautical Science)
  7. Pilot (इंडियन फ्लाइंग स्कूल्स जो 2-3 साल  का CPL प्रोग्राम करवाती है)

12th के बाद क्या करें ?

12th में Commerce स्ट्रीम से पास छात्र क्या कर सकते है

12th के बाद छात्रों के लिए commerce स्ट्रीम में भी कैरियर के बहुत से अवसर प्राप्त होते है, क्योंकी commerce स्ट्रीम भी बहुत अच्छा विषय होता है। Commerce स्ट्रीम से कोई भी कोर्स करने के बाद छात्र Business, Finance और Account के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है। 

12th  में  Commerce स्ट्रीम के बाद निम्नलिखित कोर्स इस प्रकार है-

  1. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  2. Com (General)
  3. Com (Hons.)
  4. बैचलर इन बिजनेस स्टडीज (BBS)
  5. बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS)
  6. बैचलर ऑफ कॉमर्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (B.Com LLB)
  7. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
  8. कंपनी सेक्रेटरी (CS)
  9. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)
  10. कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)

12th में Art स्ट्रीम से पास छात्र क्या कर सकते है

आप सभी इस बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे की Art स्ट्रीम को हमारे देश में बहुत ही सामान्य एवं सरल विषय माना जाता है। इस विषय को ज्यादातर ऐसे छात्र चुनते है, जिनका Science और Commerce स्ट्रीम में मन नही लगता है। या फिर ज्यादातर छात्र सरकारी नौकरी, सिविल परीक्षा जैसे-IAS,PCS इत्यादि की

तैयारी करना चाहते है। Art स्ट्रीम के छात्र प्राइवेट और सरकारी दोनों क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है।  

12th  में Art स्ट्रीम के बाद निम्नलिखत कोर्स कर सकते है-

  1. बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA)
  2. बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (BA, LLB)
  3. बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC)
  4. बैचलर ऑफ एलीमेंटरीएजुकेशन (B.El.Ed)
  5. डिप्लोमा इन एलीमेंटरीएजुकेशन (D.El.Ed)
  6. बैचलर ऑफ सोशल वर्क (BSW)
  7. बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA)
  8. बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट (BHM)

12th के बाद सरकारी नौकरी एक अवसर 

 12th के बाद छात्रों के लिए बहुत ही सरकारी नौकरियां है, जिसकी तैयारी करके नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। तथा परीक्षा को देकर पास करने नौकरी प्राप्त कर सकते है।

12th के बाद सरकारी नौकरी कि लिस्ट निम्नलिखित इस प्रकार है-

  1. इंडियन आर्मी ऑफिसर
  2. कांस्टेबल
  3. इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर
  4. एयरमैन
  5. इंडियन नेवी ऑफिसर
  6. राज्यपुलिस
  7. पटवारी
  8. कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  9. अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट
  10. जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  11. जूनियर टाइम कीपर
  12. ट्रेनिंग क्लर्क
  13. असिस्टेंट लोको पायलट
  14. अर डिविजनल क्लर्क
  15. जूनियर सेक्रेटरीएट असिस्टेंट
  16. पोस्टल असिस्टेंट
  17. डाटा एंट्री ऑपरेटर
  18. स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D
  19. शॉर्टिंग असिस्टेंट
  20. कोर्ट क्लर्क
  21. मल्टी टास्किंग स्टाफ (SSC MTS)

निष्कर्ष

दोस्तों, जैसा कि हमने अपने इस लेख में आप सभी को  यह बताया की 12th के बाद  कौनसा कोर्स या सरकारी नौकरी की तैयारी करें।  यदि आप सभी को यह लेख पसंद आया हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दें। तथा  इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें जिससे उन्हें  भी यह  जानकारी प्राप्त हो सके

 

यह भी पढ़ें : 

How to increase subscribers on Youtube | Youtube पर subscriber कैसे बढ़ायें? 

SSD क्या है?

अपने COMPUTER या LAPTOP की SPEED कैसे बढायें

POST को LIKE, SHARE और SUBSCRIBE करने के फायदे

Two Step Verification क्या है?

 

Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *