बताया जा रहा है, कि आज मौसम खराब होने की वजह से मथुरा में बड़े-बड़े बर्फ के ओले गिरे हैं. सूत्रों की जानकारी के अनुसार यह पता लग रहा है की जो ओले गिरे हैं उनका वजन कम से कम 200-500 ग्राम है. और यह बड़े-बड़े ओले गिरने से जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो गया है. इससे जानवरों और मवेशियों को खतरा ज्यादा है,क्योंकि लोग तो अपने घरों में छुप जाएंगे या कहीं जाकर छांव में बैठ जाएंगे ,लेकिन जानवर बेचारे कहां जाएंगे . इस प्रकार ओले गिरने से ठंड भी काफी बढ़ गई है.